सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल से जांच में फंसी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। NCB ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के अकाउंट फ्रीज कर दिए थे। स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को उनके अकाउंट डीफ्रीज करने का आदेश दिया है। रिया ने केस की सुनवाई कर रहे स्पेशल कोर्ट में उनके बैंक अकाउंट के इस्तेमाल करने और जांच के दौरान जब्त मोबाइल फोन और लैपटॉप लौटाए जाने की मांग की थी। रिया की यह मांग स्पेशल कोर्ट ने मान ली है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने अपने बैंक अकाउंट्स को डी-फ्रीज करने लैपटॉप और मोबाइल फोन को लौटाने के लिए एक याचिका डाली थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। एनसीबी ने भी इस पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की है। रिया को कोर्ट ने आदेश दिया है कि जब भी जरूरत होगी तो रिया को अपनी बैंक डीटेल्स को साझा करना होगा।
Published: undefined
रिया ने अपनी याचिका में कहा था कि वह और उनके भाई शौविक इन्हीं बैंक अकाउंट्स से अपना खर्च चलाते हैं जिन्हें पिछले साल फ्रीज कर दिया गया था। इससे पहले जब रिया ने याचिका दायर की थी तब एनसीबी के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने इसका विरोध किया था और कहा था कि रिया के अकाउंट्स में जमा रकम ड्रग्स से संबंधित हो सकती है।
Published: undefined
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एनसीबी ने ड्रग ऐंगल की जांच में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समते कई लोगों को ड्रग्स खरीब-फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि कुछ दिन बाद रिया और उनके भाई को जमानत मिल गई थी। मामले की जांच अब भी जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined