अक्सर अपने हरकतों से चर्चा में रहने वाले फिल्म स्टार रणवीर सिंह पर जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूड तस्वीरे पोस्ट की थी। जिसके लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। रणवीर के खिलाफ मुंबई के चेंबूर में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक एनजीओ की शिकायत और एक वकील के लिखित आवेदन में दावा किया गया है कि रणवीर सिंह ने महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता के खिलाफ न्यूयॉर्क स्थित 'पेपर' पत्रिका के लिए न्यूड फोटो पोस्ट करने को लेकर मामला दर्ज किया है।
Published: undefined
रणवीर, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कीं और टीएमसी लोकसभा सांसद मिमी चक्रवर्ती और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा सहित मशहूर हस्तियों ने इस पर आपत्ति जताई थी। वहीं अब रणवीर के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना या कृत्य करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज किया है।
Published: undefined
प्राथमिकी मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। पुलिस मुंबई के एक वकील द्वारा प्रस्तुत एक लिखित आवेदन पर कार्रवाई कर रही है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को आहत किया और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined