मनोरंजन

रणबीर और रणवीर नए दौर के सुपरस्टार, लेकिन आने वाले समय में ये स्टार होगा बॉलीवुड के स्टारडम का चेहरा!

जब मैंने रणबीर कपूर को पहली बार देखा तो वह ताज लैंड्स एंड होटल के मेरे कमरे में एक कोने पर बैठे हुए थे। मेरे प्रिय मित्र और निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ‘सांवरिया’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जब मैंने रणबीर कपूर को पहली बार देखा तो वह ताज लैंड्स एंड होटल के मेरे कमरे में एक कोने पर बैठे हुए थे। मेरे प्रिय मित्र और निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ‘सांवरिया’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस दिन उन्होंने पैकअप घोषित किया और मुझसे मिलने चले आए। रणबीर और सोनम कपूर ने भी उनके साथ आने का निश्चय किया। इस प्रकार मेरी रणबीर और सोनम से पहली बार मुलाकात हुई।

Published: undefined

उस शाम वास्तव में देर रात हो गई थी। रणबीर चुपचाप एक कोने में बैठे रहे लेकिन सोनम अपने ऊंचे स्वर में बहुत बातें करती रहीं। रणबीर मुख्य रूप से एक अवलोकनकर्ता हैं और वह हमेशा से ही ऐसे थे। मैंने सोचा था कि वह जिन ऊंचाइयों पर हैं, वह उससे भी ज्यादा अधिक ऊंचाइयों को हासिल करेंगे। लेकिन किरदारों का गलत चुनाव जो अधिकांशतः तर्क के आधार पर नहीं बल्कि दुस्साहस के आधार पर किए जाते हैं, यही उनके फिल्मी कॅरियर को दोराहे पर ले आया। आखिर, कौन-सा सुपरस्टार अपने होश-ओहवास में और अपनी इच्छा से ‘रॉय’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्में चुनेगा!

Published: undefined

जिस कलाकार को रणबीर की गलतियों से सबसे ज्यादा फायदा हुआ, वह हैं रणवीर सिंह। ‘बॉम्बे वेलवेट’ के लिए रणवीर की तारीखें, कॉस्ट्मयूम आदि सब कुछ तय हो चुका था लेकिन रणबीर ने यह फिल्म हथिया ली, वहीं रणबीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गलियों की रासलीला रामलीला’ करने से इनकार कर दिया, तो इस फिल्म को रणवीर ने हथिया लिया। इस तरह से रणवीर की भंसाली के साथ फिल्मी साझेदारी शुरू हुई जो आज तक चल रही है। और इस जोड़ी ने तीन महत्वपूर्ण फिल्में दी हैं। रणबीर को अपने फिल्मी कॅरियर में किए गए फिल्मों के चयन को लेकर कोई अफसोस नहीं है। वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो पश्चाताप में जीएं। ऐसा लगता है कि उन्हें शायद कभी सोचने की आवश्यकता ही नहीं लगती कि क्यों उनके कॅरियर में फिल्मों के कुछ चुनाव गलत साबित हो गए।

Published: undefined

अब यह देखना बड़ा रोचक होगा कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह यहां से कहां तक जाते हैं। एक बार जब महामारी का यह दौर समाप्त हो जाएगा तो आने वाले चंद वर्ष इन दोनों कलाकारों के कॅरियर के लिए बहुत ही महत्वपूर्णसाबित होंगे। मैंने सुना है कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर रणबीर और रणवीर- दोनों को ही बहुत पसंद करते हैं। वह इन दोनों कलाकारों को सुभाष घई की फिल्म ‘राम लखन’ के रीमेक में लेना चाहते हैं। अब राम का किरदार किसे मिलेगा और लखन का किरदार किसे, यह सोचने के लिए कोई ईनाम नहीं है।

Published: undefined

हालांकि पिछली दो पीढ़ियों के कलाकार अपने कॅरियर में बहुत अच्छी तरह से स्थापित हैं लेकिन सुपरस्टार की एक नई पीढ़ी समय से पहले ही आ चुकी है। इस नई तीसरी पीढ़ी को कार्तिक आर्यन जैसे कलाकारों के जरिये पंख लगे हैं। कार्तिक बॉलीवुड में बाहरी (आउटसाइडर) हैं जिन्होंने बिना किसी समझौते के सुपर स्टारडम की कुर्सी पर अपना दावा ठोक दिया है। उनमें अपने कॅरियर के शुरुआती दौर में ही मुश्किल से मुश्किल और उलझे हुए किरदार निभाने का दम है। आलिया भट्ट की तरह कार्तिक के पास भी अपने पसंदीदा निर्देशकों की एक सूची है जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं। कार्तिक को पता है कि उन्हें अपने कॅरियर से क्या चाहिए और अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए वह किसी भी चीज पर रुकेंगे नहीं। लेकिन यह सब वह बिना किसी समझौते या सुगर डेडीज की मदद के करना चाहते हैं। बच्चे उन्हें बहुत पसंद करते हैं। दादियां उनसे बहुत लाड़ लड़ाना चाहती हैं। कार्तिक आर्यन आने वाले समय में बॉलीवुड के स्टारडम का चेहरा होंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined