बॉलीवुड जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अपने संगीत में जोड़े ने फिल्म 'एनिमल' के गाने 'पहले भी मैं' पर शानदार परफॉर्मेंस दी। संगीत में रितेश देशमुख और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी शिरकत की। समारोह में डेविड धवन और जैकी के पिता, निर्माता वाशु भगनानी को ट्रिब्यूट दिया गया। डेविड के बेटे वरुण ने भी संगीत समारोह में 'कुली नंबर 1' के गाने 'हुस्न है सुहाना' पर डांस किया।
'कुली नंबर 1' का निर्देशन डेविड धवन और निर्माण वाशु भगनानी ने किया था। फिल्म को 2020 में इसी शीर्षक के साथ रीबूट किया गया था, और कोविड-19 महामारी के दौरान ओटीटी पर रिलीज किया गया था। समापन समारोह में रकुल और जैकी ने रणबीर कपूर-स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के गाने 'पहले भी मैं' पर शानदार परफॉर्मेंस दी। इस बीच सबसे पहले आनंद कारज का एक सिख विवाह समारोह होगा, और दूसरा सिंधी शैली का समारोह होगा, जो रकुल और जैकी दोनों की संस्कृतियों को दिखाएगा। दोपहर 3:30 बजे के बाद दक्षिण गोवा में आईटीसी ग्रैंड में जोड़े के पारंपरिक फेरे होंगे।
Published: undefined
'शैतान', 'हंटर', 'घोस्ट स्टोरीज' और 'मर्द को दर्द नहीं होता' से मशहूर एक्टर गुलशन देवैया जल्द अपकमिंग एक्शन सीरीज में नजर आएंगे। वासन बाला निर्देशित फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के बाद यह उनका दूसरा प्रोजेक्ट है, जिसमें वह दोहरे किरदार निभा रहे हैं। प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि 'मर्द को दर्द नहीं होता' के बाद शायद मुझे इतना एक्शन कभी नहीं करना पड़ा। सीरीज के बारे में अभी तक विवरण गुप्त रखा गया है।
उन्होंने आगे कहा, “मैं वास्तव में इस नए अनुभव का आनंद ले रहा हूं और इस तरह के स्टाइल वाले फाइट सीक्वेंस को करने का अपना तरीका खोजने की कोशिश कर रहा हूं। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह आसान है, अरे नहीं, लेकिन आसान चीजें करने में क्या मजा है।" इससे पहले, अभिनेता को क्राइम थ्रिलर स्ट्रीमिंग सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में आत्माराम के किरदार के लिए काफी सराहना मिली थी। अभिनेता की पाइपलाइन में बच्चों की फिल्म 'लिटिल थॉमस' भी है।
Published: undefined
पूर्व 'बिग बॉस' प्रतियोगी हिना खान और मुनव्वर फारुकी की अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'हल्की-हल्की सी' के दूसरे पोस्टर में दोनों ने कोलकाता की आकर्षक पृष्ठभूमि पर अपनी केमिस्ट्री से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने का दूसरा पोस्टर शेयर किया। रोमांटिक पोस्टर में मुनव्वर और हिना बालकनी में एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं, उनकी नजरें लेंस से दूर हैं।
हिना ने पारंपरिक लाल और सफेद बंगाली साड़ी पहनी हुई है, साथ ही अपने बालों को कर्ल में स्टाइल किया है। दूसरी ओर 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर ने हरे रंग का एथनिक कुर्ता पहना है। पोस्टर को कैप्शन दिया गया, ''हल्की-हल्की सी'' 23 फरवरी को सुबह 11 बजे विशेष रूप से डीएमएफ प्ले के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आएगा।'' गाने को असीस कौर और साज भट्ट ने गाया है। गीतकार और संगीतकार संजीव चतुर्वेदी हैं, जबकि वीडियो ए ट्रू मेकर्स फिल्म ने शूट किया है।
अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत यह गाना 23 फरवरी को रिलीज होगा। हिना विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की फर्स्ट रनर अप रहीं। उन्हें पिछली बार 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 13' में एक चैलेंजर के रूप में देखा गया था। अगली बार वह अंग्रेजी और हिंदी द्विभाषी फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में नजर आएंगी।
Published: undefined
पैसे लेकर फिल्म न करने, धोखाधड़ी और चेक बाउंस से जुड़े एक मामले में रांची की सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनकी कंपनी के बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर को 27 फरवरी को सशरीर उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दोनों आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा। यह मामला वर्ष 2018 का है। रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए थे। पैसे लेने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया गया है।
दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की। काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इस मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए कई बार समन जारी हुआ था, इसके बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं। वारंट जारी होने के बाद बीते साल 19 जून को उन्होंने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के दो बेल बांड पर जमानत दे दी थी।
Published: undefined
बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में काम करने वाली साउथ एक्ट्रेस नयनतारा एक पुरस्कार समारोह में किंग खान के साथ नजर आईं, जहां उन्होंने खूब मस्ती की।
हाल ही में आयोजित दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में नयनतारा को फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
कार्यक्रम के एक वीडियो में दिखाया गया है कि जब वह पुरस्कार लेने के लिए मंच पर चढ़ीं तो शाहरुख ने उन्हें सहारा दिया। शाहरुख ने नयनतारा के साथ 'जवान' फिल्म के गाने 'चलेया' पर हुक स्टेप भी किया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined