आरआरआर फेम एक्टर रे स्टीवेन्सन, जिन्होंने फिल्म में दिल्ली के क्रूर ब्रिटिश राज के गवर्नर की भूमिका निभाई थी, के निधन पर एस.एस. राजामौली ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 'आरआरआर' निर्माता ने ट्वीट किया, शॉकिंग..इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है। रे स्टीवेन्सन सेट पर अपने साथ ढेर सारी एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आते थे। उनके साथ काम करना कमाल का अनुभव था। उनके परिवार के साथ हमारी दुआएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
Published: undefined
स्टीवेन्सन का रविवार को 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 1990 के दशक में टीवी शो में अपने करियर की शुरूआत की और फिर 2000 के दशक की शुरूआत में हॉलीवुड फिल्मों में एक्शन भूमिकाएं निभाईं, मार्वल की 'थोर' फ्रैंचाइजी में उनका सबसे प्रसिद्ध नाम वोल्स्टैग था।
Published: undefined
उन्होंने पहली प्रमुख भूमिका एंटोनी फूक्वा की 2004 की फिल्म 'किंग आर्थर' में निभाई। इसमें उन्होंने राउंड टेबल के शूरवीरों में से एक डैगनेट की भूमिका निभाई थीं। इसके अलावा, 2008 में, स्टीवेन्सन ने मार्वल फिल्म 'पनिशर: वॉर जोन' में एक अभिनीत भूमिका निभाई।
Published: undefined
हाल ही में स्टीवेन्सन ने अपकमिंग एक्शन-एडवेंचर लिमिटिड सीरीज 'अहसोका' में अभिनय किया, जो स्टार वार्स फ्रैंचाइजी के 'द मंडलोरियन' का स्पिन-ऑफ है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined