नए हालातों के बीच शूटिंग करना मुश्किल: उर्वशी रौतेला
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी पहली तेलुगू फिल्म 'ब्लैक रोज' की शूटिंग के लिए शहर में हैं और उनका कहना है कि नए हालात के बीच शूटिंग करना मुश्किल है, लेकिन काम जरूर जारी रहना चाहिए। उर्वशी ने संपत नंदी निर्देशित फिल्म की शूटिंग के बारे में कहा, "कोविड महामारी के बीच हम सभी एहतियाती उपायों का पालन कर रहे हैं। यह 'लाइट्स, कैमरा, मास्क लगाना और एक्शन है।"
फिल्म जो हिंदी में भी रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि उनका किरदार विलियम शेक्सपीयर के नाटक 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' शायलॉक की तरह है और 'ब्लैक रोज' कौटिल्य के 'अर्थशास्त्र' के दृष्टिकोण से संबंधित है। फिल्म में वह 'लोटस कैपिटल्स' कंपनी की मालकिन है।
कोविड प्रतिबंधों के बावजूद, उर्वशी का कहना है कि सेट पर वापस आकर उन्हें अच्छा लग रहा है।
Published: undefined
जिया खान के साथ महेश भट्ट का पुराना वीडियो वायरल
दिवंगत अभिनेत्री जिया खान के साथ फिल्मकार महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2004 का बताया जा रहा है, जब अभिनेत्री 16 साल की थीं। जिया ने 2007 में अमिताभ बच्चन अभिनीत राम गोपाल वर्मा की 'निशब्द' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। वहीं कुछ अपुष्ट रिपोटरें में कहा गया है कि उन्हें 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' में शामिल किया जाना था। यह फिल्म महेश के भाई मुकेश भट्ट ने बनाई थी और इसमें इमरान हाशमी थे।
जिया और मेहश भट्ट का यह वीडिया बॉलीमीडियालव के इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध है। वहीं भट्ट पहले से ही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं, जो कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका थीं।
रिया को भी लोगों और मीडिया दोनों की ही ओर से आलोचना का शिकार होना पड़ा है। उन पर सुशांत की मौत को लेकर परिवार ने कई आरोप लगाए हैं और अब मामले की सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है।
Published: undefined
संजय दत्त दिल से बहुत अच्छे हैं : जीशु सेनगुप्ता
अभिनेता जीशु सेनगुप्ता ने संजय दत्त के साथ काम करने को सीखने लिहाज से अच्छा अनुभव बताया है। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम करते हुए वह बहुत सहज थे। जीशु ने दत्त के साथ 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म 'सड़क 2' में काम किया है।
उन्होंने कहा, "शूटिंग के दौरान हर दिन मैंने बहुत कुछ सीखा। उनकी सहजता, दर्द, बच्चों जैसी मासूमियत, मैं उनके साथ काम करते हुए बहुत सहज था। हमने संगीत समेत कई मुद्दों पर बात की और बहुत हंसे। वाकई दिल से वे बहुत अच्छे हैं।"
Published: undefined
रैना ने सुशांत के लिए मांगा न्याय, कहा-आप हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए कहा है कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता एक सच्ची प्रेरणा थे और वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। सोमवार को रैना ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा, "भाई आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे, आपके प्रशंसक आपको बहुत याद करते हैं! मुझे हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है और इसके नेता आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप एक सच्ची प्रेरणा हैं!"
Published: undefined
वेब सीरीज कहानी कहने के सामान्य तरीके से अलग होती है: अभिषेक बच्चन
'ब्रीद: इनटू द शैडोज' में निभाए गए डबल रोल ने अभिनेता अभिषेक बच्चन को मनोवैज्ञानिक अंतरद्वंद में डाल दिया है। लेकिन वह इस किरदार के साथ और आगे बढ़ना पसंद करेंगे। अपनी डेब्यू वेब सीरीज में अभिषेक द्वारा निभाया गया डॉ. अविनाश सभरवाल का चरित्र एक विभाजित व्यक्तित्व विकार (स्पिलिट पर्सनालिटी डिस्ऑर्डर) से पीड़ित व्यक्ति का है, जो एक तरफ अपने लापता बच्चे की तलाश करता एक व्याकुल पिता भी है और एक बुरा व्यक्ति भी है।
अविनाश के किरदार में उतरने के दौरान जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उसे लेकर अभिषेक ने आईएएनएस को बताया, "जब हमने अवि को आकार देना शुरू किया तो कई चुनौतियां थीं। (निर्देशक) मयंक शर्मा और मैंने उसकी विशेषताओं और बारीकियों पर काम करने में हफ्तों खर्च किए। हम चाहते थे कि दर्शक महसूस करें कि शायद वे अवि की तरह किसी व्यक्ति को जान सकें। हमने उसे आपके आर्कषक 'हीरो' के रूप में नहीं बनाया था।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined