फिल्म 'साला खडूस' की अभिनेत्री ऋतिका सिंह संगीतमयी लघु फिल्म 'आईएमसॉरी' में मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म उन डरों और परेशानियों का मुद्दा उठाती है, जिनका महिलाओं को दिन-प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली इस लघु फिल्म का निर्माण इनबॉक्स पिक्चर्स ने किया है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अश्वविनी चौधरी ने किया है।
निर्माता साजिद कुरैशी ने एक बयान में कहा, "आज, जब हर कोई महिला सशक्तिकरण के बारे में बात कर रहा है, वहीं यह म्यूजिकल लघु फिल्म उन मुसीबतों, कठिनाइयों और दुविधाओं के बारे में बात करती है, जिनका महिलाओं को दिन-प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। दुखद है कि आत्महत्या करने का प्रयास कर रही महिलाओं को रोकने या उनकी मदद के लिए कोई सरकारी हेल्पलाइन नंबर तक नहीं है।"
साजिद कुरैशी ने कहा, "इस संगीतमयी लघु फिल्म के माध्यम से मैं सरकार से महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेने और आत्महत्याओं की रोकथाम के लिए सेवा प्रदान करने का आग्रह करता हूं।"
इससे पहले अभिनेत्री ऋतिका सिंह को फिल्म साला खडूस में उनकी भूमिका के लिए काफी तारीफ मिली थी। बॉक्सिंग पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने एक गरीब मछुआरा परिवार की लड़की का किरदार निभाया था, जो आगे चलकर बॉक्सिंग में बड़ा नाम हासिल करते है। इस फिल्म में अभिनेता आर माधवन की भी मुख्य भूमिका थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined