संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा कहे जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ। इस बार ग्रैमी से भारत के लिए खुशखबरी आई। भारत के रिकी केज ने अपना तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड जीता। तो वहीं बेयॉन्से ने इस बार 32वां अवॉर्ड जीतकर, सबसे ज्यादा ग्रैमी जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रिकी केज को उनकी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है, जिसे बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेगिरी में नॉमिनेटिड किया गया था। एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' रॉक-लीजेंड और पुलिस ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड का संयुक्त प्रोजेक्ट है।
Published: undefined
संगीतकार रिकी केज ने भारतीयों को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का मौका दिया। 6 फरवरी को संगीत पुरस्कार समारोह के 65वें संस्करण में रिकी ने तीसरा ग्रैमी जीता। रिकी केज बेंगलुरु से हैं और ग्रैमी अवार्ड्स को जीतकर उन्होंने दुनियाभर में तहलका मचाया है। रिकी केज तीन बार ग्रैमी अवार्ड्स जीतने वाले इकलौते शख्स हैं।
अवार्ड जीतने के बाद रिकी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को साझा करते हुए लिखा, “अभी-अभी मैंने तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है। अभिभूत, अवाक! मैं यह पुरस्कार भारत को समर्पित करता हूं।”
Published: undefined
वहीं इस बार के ग्रैमी अवार्ड में पॉप स्टार बियोंसे ने 2 अवार्ड अपने नाम किए। बियोंसे का यह 32वां ग्रैमी अवॉर्ड था। इसके साथ ही बियोंसे दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रैमी जीतने वाली हस्ती बन गई हैं। वहीं एक ही रात में सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड लेट किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के नाम है।
Published: undefined
ये रही पूरी लिस्ट...
सॉन्ग ऑफ द ईयर - बोनी रायत का जस्ट लाइर दैट
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर - लिज्जो का अबाउट डेमन टाइम
बेस्ट रॉक एल्बम - ओजी ऑस्बॉर्न का पेशेंट नंबर 9
बेस्ट पॉप सोलो परफॉरमेंस - एडेल की ईज़ी ऑन मी
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम - बियोंसे का रेनेसंस
बेस्ट रैप एल्बम - केंड्रिक लैमर की मिस्टर मोराले एंड द बिग स्टेपर्स
बेस्ट म्यूजिका अर्बाना एल्बम - बैड बन्नी की अन वेरानो सिन टी
बेस्ट पॉप जोड़ी / ग्रुप परफॉर्मेंस - सैम स्मिथ और किम पेट्रास की अनहोली
बेस्ट कंट्री एल्बम - विली नेल्सन की ए ब्यूटीफुल टाइम
बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग - बियोंसे की कफ इट
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम - हैरी हाउस बाय हैरी स्टाइल्स
बेस्ट डांस /इलेक्ट्रॉनिक एल्बम - बियोंसे की रेनेसंस
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस - केंड्रिक लैमर की द हार्ट पार्ट 5
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस - ब्रांडी कार्लिले की ब्रोकन हॉर्सेस
सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिशनल आर एंड बी परफॉर्मेंस - बियोंसे की प्लास्टिक ऑफ द सोफा
बेस्ट रैप सॉन्ग - केंड्रिक लैमर की द हार्ट पार्ट 5
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग - बियोंसे की ब्रेक माई सोल
बेस्ट कंट्री सॉन्ग - 'टिल यू कैन नॉट बाय कोडी जॉनसन
बेस्ट म्यूजिक वीडियो - ऑल टू वेल: द शॉर्ट फिल्म बाय टेलर स्विफ्ट
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined