टीवी कार्यक्रम 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' की एक कड़ी में फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए 1993 की फिल्म 'गुमराह' की शूटिंग के दौरान की एक कहानी साझा की। उन्होंने कहा, "फिल्म 'गुमराह' की शूटिंग के दौरान हमें पानी वाले सीक्वेंस की शूटिंग करनी थी, जिसे श्रीदेवी को करना था। लेकिन मुझे बताया गया कि श्रीदेवी को बुखार है और शायद शूटिंग स्थगित करनी पड़ सकती है।"
Published: undefined
भट्ट ने कहा, "मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था. मैंने उनसे उनके कमरे में जाकर मुलाकात की और उनसे कहा कि जब वह ठीक हो जाएंगी, तब शूटिंग शुरू करेंगे, क्योंकि उनकी हालत ठीक नहीं थी। लेकिन हैरान करने वाली बात थी कि उन्होंने शूटिंग स्थगित करने से मना कर दिया।"
Published: undefined
भट्ट ने श्रीदेवी की लगन और कड़ी मेहनत के बारे में कहा, "श्रीदेवी ने बुखार में घंटों तक पानी के अंदर शूटिंग की। मेरे पास शब्द नहीं हैं, वह इतनी पेशेवर थी। मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूं।मुझे उनकी बहुत याद आती है।"
फिल्म निर्माता बोनी कपूर की पत्नी और अभिनेत्री श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब जाने से निधन हो गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined