नोरा फतेही ने अपने ब्लॉकबस्टर डांस वीडियो पर की बात
नोरा फतेही अपने डांस से दर्शकों के दिलों पर जादू चलाती आ रही हैं और एक बार फिर से वह दर्शकों के सामने अपना जलवा बिखेर चुकी हैं, जिसे खूब सराहा भी जा रहा है। गुरु रंधावा के साथ नोरा के नए म्यूजिक वीडियो 'नाच मेरी रानी' को यूट्यूब पर इसके रिलीज होने के चंद घंटों के भीतर ही 1.1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही यह वीडियो अभी यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है।
नोरा ने इस बारे में आईएएनएस को बताया, "इस वीडियो की ओवरऑल पैकेजिंग आदर्श है, क्योंकि वीएफएक्स आर्टिस्ट की हमारी एक गजब की टीम रही है और इसके साथ ही (कम्पोजर) तनिष्क बागची ने इसे संगीत दिया है। तनिष्क के साथ मेरा जुड़ाव हमेशा ही हिट साबित हुआ है - चाहे वह 'दिलबर' हो, 'ओ साकी साकी' हो या 'एक तो कम जिंदगानी' हो। इसके अलावा (गायिका) निकिता गांधी की गायकी भी शानदार रही है। इन सबसे बढ़कर, मैं वीडियो में फैशन सेंस को लेकर बहुत उत्साहित हूं। हेयर, मेकअप, कॉस्ट्यूम पर हमने खूब काम किया है, क्योंकि हम गाने को एक इंटरनेशनल अपील देना चाहते थे।"
Published: undefined
गौहर खान ने इस्माइल दरबार के बेटे के साथ शादी की अफवाहों का किया खंडन
अभिनेत्री गौहर खान ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि वह नवंबर में अपने कथित प्रेमी जैद दरबार से शादी कर सकती हैं। जैद, बॉलीवुड संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं और एक कोरियोग्राफर हैं। गौहर द्वारा इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो की श्रृंखला पोस्ट किए जाने के बाद से ही इन अफवाहों का दौर चल पड़ा है। इन पोस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि ये दोनों करीबी रिलेशनशिप में हैं।
हालांकि, गौहर ने आईएएनएस से बात करते हुए इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "ये सिर्फ अफवाहें हैं। अगर कुछ होगा तो मैं खुद आपको इस बारे में बता दूंगी।"
Published: undefined
बिग बॉस सर्वाइवल किट : घर में रह रहे पूर्व प्रतियोगियों ने साझा किए रहस्य
बिग बॉस के घर में हफ्तों-महीनों तक रहना, कई तरह के टास्क करना, आपके हर कदम पर कैमरों की नजर होना और फिर उसका पूरी दुनिया के सामने आना। ये सब ऐसी चीजें हैं, जिन्हें झेलना आसान नहीं है। बिग बॉस के अधिकांश हाउसमेट्स का कहना है कि इसके लिए एक मजबूत रक्षा तंत्र का होना बहुत जरूरी है। 'बिग बॉस 7' की विजेता गौहर खान इस सर्वाइवल किट को पर्सनैलिटी से जोड़ती हैं।
गौहर ने आईएएनएस से कहा, "शो जीतने का कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं है, लेकिन इसका बड़ा संबंध आपकी पर्सनैलिटी से है। आप क्या हैं और दर्शकों से कितनी अच्छी तरह जुड़ते हैं, यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। हर किसी का व्यक्तित्व अलग होता है। बस यह पता होना चाहिए कि उसे दर्शकों के सामने कैसे दर्शाएं।"
Published: undefined
शाहरुख, काजोल स्टारर फिल्म 'डीडीएलजे' को कई देशों में फिर से किया गया रिलीज
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' (डीडीएलजे) की 25वीं वर्षगांठ पर फिल्म को देश से बाहर फिर से रिलीज किया गया है। फिल्म को जर्मनी, यूएई, सऊदी अरब, कतर, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, नॉर्वे, स्वीडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, एस्टोनिया और फिनलैंड में फिर से रिलीज किया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूसन के एसोसिएट उपाध्यक्ष नेल्सन डिसूजा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "फिल्म की 25 वीं वर्षगांठ पर हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम 'डीडीएलजे' को फिर से रिलीज कर रहे हैं ताकि दर्शक इसका फिर से आनंद उठा सकें। दुनिया को एक बार फिर बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मौका मिलेगा।"
Published: undefined
बुसान अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल में रिलीज होगी सुमन मुखोपाध्याय की 'नजरबंद'
खक आशापूर्णा देवी की कहानी 'चुटी नकोच' पढ़ते ही फिल्म निर्माता सुमन मुखोपाध्याय को ऐसा लगा कि उन्हें इस पर फिल्म बनानी चाहिए। बस, फिर क्या था इस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता ने इसके अधिकार खरीदे और स्क्रीनप्ले तैयार करना शुरू कर दिया। फिल्म का नाम रखा 'नजरबंद', जो इस साल अक्टूबर में होने वाले प्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना वल्र्ड प्रीमियर करेगी।
मुखोपाध्याय ने आईएएनएस को बताया, "यह एक मनोवैज्ञानिक फिल्म है, जो दो अंडरडॉग किरदारों वसंती और चंदू के बीच की प्रेम कहानी है। यदि दर्शक इन किरदारों के मनोवैज्ञानिक संघर्ष, उनकी कोमलता और अस्थिरता के साथ आगे बढ़ते हैं, तो यह फिल्म काम करेगी।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined