शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज (शुक्रवार) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के समक्ष पेश हुए। बता दें कि क्रूज ड्रग मामले में 26 दिन तक मुंबई के आर्थर रोड जेल में बिताने के बाद आर्यन खान को 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। हालांकि उनकी रिहाई 30 अक्टूबर को हुई थी। आर्यन को जमानत 14 शर्तों के साथ मिली है, जिनमें से एक यह है कि उन्हें हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
Published: 05 Nov 2021, 1:53 PM IST
शर्तों के अनुसार, आर्यन इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ सकेंगे, अरबाज मर्चेंट जैसे दोस्तों और मामले के आरोपियों से बात नहीं करेंगे और मीडिया से भी बातचीत नहीं करेंगे। आर्यन को शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी दफ्तर में पेश होना होगा। कोर्ट की सुनवाई में मौजूद होना होगा और जब भी जरूरत होगी, जांच में सहयोग करना होगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार,इसमें से किसी भी कंडीशन के उल्लंघन की स्थिति में एनसीबी के पास जमानत को रद्द करने का आग्रह करने का अधिकार होगा।
Published: 05 Nov 2021, 1:53 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Nov 2021, 1:53 PM IST