अभिनेता विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म '12वीं फेल' इसी नाम की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब पर आधारित है, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। प्रोडक्शन कंपनी जी स्टूडियोज ने ट्विटर पर रिलीज की तारीख की घोषणा की।
ट्वीट में लिखा है, ''एक सच्ची कहानी और लाखों भारतीयों की वास्तविक कहानियों से प्रेरित '12वीं फेल' इसी नाम की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब पर आधारित है। पहली बार जी स्टूडियोज और निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म को दुनिया भर में पेश करने के लिए एक साथ आए हैं।''
ट्वीट में बताया गया कि "परिवर्तनकारी" "हार्ड-हिटिंग" और "गहराई से छूने वाली" '12वीं फेल' भारत में अब तक बनी सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे जरूर देखना चाहिए।''
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी की असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है।
Published: undefined
अभिनेत्री डांसर हेली दारूवाला ने अपने सफर का श्रेय माधुरी दीक्षित नेने को दिया है और उन्होंने आगामी ट्रैक 'मेरे सनम के ख्वाब' में अपने शास्त्रीय नृत्य के बारे में बात की। अभिनेत्री हेली ने एक वीडियो साझा करते हुुए कहा है कि इस गाने के लिए विशेष रूप से उन्होंने प्रतिष्ठित अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से प्रेरणा ली है।
उन्होंने कहा, अभिनेता और नर्तक के रूप में मेरी यात्रा में माधुरी दीक्षित का जबरदस्त प्रभाव रहा है। अन्य सभी लड़कियों की तरह मैं भी उन्हें स्क्रीन पर देखकर बड़ी हुई हूं। अपने बचपन के दिनों में मैंने उन्हें अपनी प्रेरणा मानकर नृत्य और नाटक में अपनी यात्रा शुरू की थी। 'मेरे सनम के ख्वाब' गाने को कविता सेठ और कनिष्क सेठ ने गाया है और इसमें निशंक भट्ट के साथ हेली दारूवाला हैं।
Published: undefined
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा जल्द ही अपनी आगामी स्ट्रीमिंग फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आएंगी। इस फिल्म में सोनम एक दृष्टिहीन महिला की भूमिका निभाती दिखेंगी। अभिनेत्री ने फिल्म लेने के पीछे की वजह का खुलासा किया।
ब्रेक के बाद सोनम स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं और इस रोमांचक थ्रिलर में वह एक क्रूर सीरियल किलर के खिलाफ लड़ती नजर आएंगी। शोम मखीजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनम कुछ अलग करती दिखेंगी।
अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इस थ्रिलर फिल्म को हां इसलिए कहा, क्योंकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुजॉय घोष हैं, जिन्हाेंने 'कहानी' और 'बदला' जैसी फिल्में बनाई हैै। अभिनेत्री ने कहा, धारदार थ्रिलरों के साथ उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। एक अभिनेत्री के रूप में मुझे अपने निर्माताओं और निर्देशकों पर पूरा भरोसा है। मुझे खुशी है कि मुझे सुजॉय के रूप में एक ऐसा निर्माता मिला जो हिंदी फिल्म उद्योग में थ्रिलर का मास्टर है।
Published: undefined
'केजीएफ' के डायरेक्टर प्रशांत नील की आने वाली फिल्म 'सालार' का टीजर गुरुवार को जारी कर दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का टीजर सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर जारी किया गया। दो मिनट से कम के इस टीजर में क्लासिक साउथ के एक्शन को दिखाया गया है जो दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर करता है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के डायलॉग और लुक 'केजीएफ' की याद दिलाते है। सलार' का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं।
टीजर शुरू होते ही स्क्रीन पर टीनू आनंद गाड़ी पर बैठा हुआ नजर आता है। बंदूकों से लैस कई लोग उन्हें टारगेट बनाते हैं। इसके बाद गाड़ी पर बैठे हुए टीनू आनंद कहते है, ''सिंपल इंग्लिश नो कंफ्यूजन चीता, टाइगर, एलिफेंट...वेरी डेंजरस।'' इसके बाद टीज़र एक्शन दिखाया गया है।
Published: undefined
अभिनेता रणवीर सिंह के 38वें जन्मदिन पर गुरुवार को फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से कुछ तस्वीरें साझा कर अनोखे अंदाज में अभिनेता को शुभकामनाएं दीं।
इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों में सेट पर दोनों की एक साथ पोज देते हुए शूटिंग की कुछ झलकियां हैं। इसमें आलिया भट्ट की भी एक तस्वीर है जिसमें वो फोटो क्लिक करते हुए दिखाई दे रही है।
करण जौहर ने तस्वीरों को कैप्शन दिया: "यह रॉकी डे है!!! प्रकृति की इस शक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं... हमारी कहानी को अपना सब कुछ देने के लिए शुक्रिया... रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। आपको हमेशा ढेर सारा प्यार, रणवीर सिंह।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined