मनोरंजन

सिनेजीवन: कियारा ने सिद्धार्थ संग लिए सात फेरे, शादी हुई संपन्न और अक्षय का भारत के मानचित्र पर चलना पड़ा भारी

बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंध गए। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कपल ने शाही अंदाज में सात फेरे लिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कियारा ने सिद्धार्थ संग लिए सात फेरे, शादी हुई संपन्न  

आखिरकार कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनियां बन गईं। बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंध गए। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कपल ने शाही अंदाज में सात फेरे लिए। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के परिवार के अलावा बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार भी समारोह शामिल हुए। इसके साथ ही सिड और कियारा अब सात जन्म के साथी बन गए हैं। इस शाही शादी में दोनों परिवारों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया।

Published: undefined

शादी में मीडिया की एंट्री पर रोक थी, लेकिन सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर कपल की झलक पाने को हजारों लोग इकट्ठा रहे। शादी समारोह में चल रहे गानों की आवाज बाहर तक आ रही थी। इससे लोग शादी में हो रहे रस्मों का अंदाजा लगाते रहे।   

Published: undefined

सिद्धार्थ और कियारा की शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए। बॉलीवुड के कई स्टार्स को जैसलमेर जाते हुए देखा गया था। अभी रिसेप्शन होना बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म प्रोड्यूसर आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी, फिल्म डायरेक्टर शकुन बत्रा समेत कई और खास मेहमान लव बर्ड्स को गुड विशेज देने जैसलमेर पहुंचे हैं।

Published: undefined

अक्षय का भारत के मानचित्र पर चलना पड़ा भारी, जमकर आलोचना

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपने उत्तरी अमेरिका दौरे से पहले एक प्रमोशनल वीडियो को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, जिसमें उन्हें भारत के नक्शे पर चलते हुए दिखाया गया है। अभिनेता ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विवादास्पद वीडियो अपलोड किया था। अक्षय की पोस्ट पर नेटिजन्स का गुस्सा भड़क उठा, जिन्होंने तुरंत इसे भारत के नक्शे का अनादर करार दिया।

वीडियो में अभिनेत्री दिशा पटानी, मौनी रॉय, नोरा फतेही और सोनम बाजवा भी हैं। वह भारत के नक्शे पर नहीं चल रहे थे इसलिए वह बच गए। यह वीडियो इस साल मार्च में नॉर्थ अमेरिका टूर ऑफ द स्टार्स को प्रमोट करने के लिए बनाया गया था। वीडियो को साझा करते हुए अक्षय ने ट्वीट किया था, मनोरंजनकर्ता उत्तरी अमेरिका में 100 प्रतिशत शुद्ध देसी मनोरंजन लाने के लिए तैयार हैं। अपनी सीट बेल्ट बांध लें, हम मार्च में आ रहे हैं!

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया