पूरे विश्व में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी साझा की।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हाथों से दिल बनाते हुए अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की।
शिल्पा ने कैप्शन दिया, ''लोगों को जोड़ना और बाधाओं को तोड़ना। हर महिला, हर कहानी, हर आवाज मायने रखती है। समावेशन हमारे साथ शुरू होता है। यहां महिलाएं बदलाव ला रही हैं और सभी को गले लगा रही हैं'। महिला दिवस 2024।''
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में सिया के ट्रैक 'अनस्टॉपेबल' की धुन दी।
Published: undefined
अपकमिंग फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने लुक को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अपना 10 किलो तक वजन बढ़ाया।
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में माओवादी विद्रोह पर आधारित फिल्म के लिए अदा को 10 किलो तक वजन बढ़ाना था, मगर साथ ही रोल में फिट भी रहना था। अपना वजन बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस एक दिन में 15 केले और अलसी के बीज के लड्डू खाती थीं।
अदा ने कहा, "मुझे 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए 10 किलो वजन बढ़ाना था। लेकिन मुझे बहुत फिट भी रहना था, पहाड़ों पर चढ़ने और राइफल के साथ एक्शन करने में भी सक्षम होना था। मैंने हर दिन लगभग 15 केले और अलसी के बीज के लड्डू खाए।"
एक्ट्रेस ने कहा, “हम जंगलों में शूटिंग कर रहे थे तो मेरी मां ने मुझे लड्डुओं का एक पूरा डिब्बा दिया। मैं दिन में चार लड्डू खाती थी।''
Published: undefined
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने महाशिवरात्रि के मौके पर एक इमोशनल नोट लिखा है। पिता के बिना एक्टर की यह पहली शिवरात्रि है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर भगवान शिव को समर्पित एक भजन गाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया।
वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ''महाशिवरात्रि हमेशा हमारे घर में एक पारिवारिक आयोजन रहा है। मम्मी-पापा, अपारशक्ति खुराना और मैं बचपन में हर साल सेक्टर-6 पंचकुला मंदिर जाते थे। पिछले साल जब मेरे पिता को गंभीर बीमारी का पता चला, तब भी भगवान शिव के प्रबल शिष्य होने के कारण उनमें शिवरात्रि के दौरान अकेले मंदिर जाने का साहस था।''
एक्टर ने कहा, "उनके बिना यह हमारी पहली शिवरात्रि है।" आयुष्मान के पिता प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित पी. खुराना थे। उनका पिछले साल मई में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था।
एक्टर ने कहा, ''अपने अंतिम दिनों के दौरान, उन्होंने मुझसे इस भजन की प्रस्तुति उन्हें भेजने का अनुरोध किया था। जब भी पापा ये सुनते थे तो कहते थे कि बेटा आपकी आवाज में ये बहुत अच्छा लगेगा।''
Published: undefined
अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, संजय दत्त और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया और सभी को इसकी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर सितारों ने 'ओम नमः शिवाय' का जाप किया।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लिखा, “महाशिवरात्रि की अनेकों शुभकामनाएं।''
भगवान शिव के भक्त अजय देवगन ने एक्स पर लिखा, "मेरे जीवन में ऐसा कोई क्षण नहीं आया जब इस स्तोत्र ने मुझे जरूरत पड़ने पर शक्ति न दी हो, हर हर महादेव।"
अभिनेता संजय दत्त ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें शिव मंदिर में पूजा करते हुए दिखाया गया है। पोस्ट में लिखा, “इस शुभ महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की दिव्य ऊर्जा के साथ उनका आशीर्वाद हमारे जीवन को शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक आनंद से रोशन करे। हर हर महादेव, जय भोलेनाथ।"
दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भगवान शिव की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "हर हर महादेव महाशिवरात्रि 2024"।
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने "ओम नमः शिवाय" का जाप किया और कहा, "मेरे परिवार की ओर से आपको हैप्पी महा शिवरात्रि। भगवान शिव, आप और आपके प्रियजनों पर अपनी कृपा बरसाएं। महाशिवरात्रि 2024 हर हर महादेव, जय शंभू नारायण, ओम नमःशिवाय।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined