सुशांत केस में बड़ा खुलासा, नेताओं-पत्रकारों ने फायदे के लिए उछाली गई ‘मर्डर’ थ्योरीः अमेरिकी स्टडी
एक अमेरिकी स्टडी में बताया गया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में 'मर्डर थ्योरी' कुछ नहिति राजनेताओं, पत्रकारों और मीडिया हाउसेज को फादया पहुंचे के इरादे से किया गया हो सकता है। जिससे कि अधिक ट्रैक्शन जुटाया जा सके। इसके लिए ट्वीटस, यूट्यूब वीडियोज और ट्रेंडस पर एक स्टडी की गई है, जिसके आधार पर यहा कहा गया है।
मिशिगन यूनिवर्सिटी में एक एसोसिएट प्रोफेसर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक टीम ने यह स्टडी की है। ये स्टडी दिखाती है कि जो कंटेंट बिल्कुल निराधार मर्डर थ्योरीज को प्रमोट कर रहा था, उन्हें सुसाइड थ्योरी से कहीं ज्यादा ट्रैक्शन मिला। आज तक की खबर के मुताबिक स्टडी में इशारा किया गया है कि विशेष तौर पर राजनेता शुरुआती चरण में केस को 'सुसाइड' की जगह 'मर्डर' के तौर पर पेश कर मामले को अलग मोड़ देने की वजह बने। इसको बाद में मीडिया ने फॉलो किया। स्टडी में भावनात्मक विश्लेषण बताता है कि राजनीतिक अकाउंट्स ने जुलाई के मध्य में सीबीआई जांच की मांग को लेकर समन्वित प्रयास शुरू किए जबकि पत्रकारों ने अगस्त के शुरू में महाराष्ट्र सरकार विरोधी नेरेटिव को पूरी ताकत लगाकर आगे बढ़ाया।
Published: 07 Oct 2020, 5:30 PM IST
बॉम्बे हाईकोर्ट से रिया चक्रवर्ती को 28 दिन बाद मिली बेल
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी। उनके वकील सतीश मानशिंदे ने यहां यह जानकारी दी। न्यायमूर्ति एस.वी. कोतवाल, जिन्होंने पिछले सप्ताह जमानत अर्जी संबंधी सुनवाई पूरी की थी, उन्होंने बुधवार सुबह फैसला सुनाया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 9 सितंबर को ड्रग से संबंधित मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद, रिया ने 28 दिन हिरासत में बिताए हैं। उन्हें मंगलवार को एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिली है। कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए, मानशिंदे ने कहा, "सच्चाई और न्याय की जीत हुई है।"
Published: 07 Oct 2020, 5:30 PM IST
बॉलीवुड में आउटसाइडर्स के लिए मौकों पर जस्मिन भसीन ने की बात
विवादास्पद रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन की प्रतिभागी टेलीविजन अभिनेत्री जस्मिन भसीन का कहना है कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का रवैया उनके प्रति सही नहीं रहा है। जस्मिन ने आईएएनएस को बताया, "मैंने कभी यह महसूस नहीं किया है कि बॉलीवुड मेरे प्रति अनुचित रहा है क्योंकि मुझे अच्छे ऑडिशंस के लिए कॉल आए हैं और मुझे काम भी मिला है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां आपको अपनी बेहतरी के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ किरदार मिलते हैं। हर किसी को मौका मिलता है।"
जस्मिन को धारावाहिक 'दिल से दिल तक' में तेनी भानुशाली के किरदार से लोकप्रियता मिली है और नेपोटिज्म को लेकर दिए गए अभिनेत्री हिना खान के बयान से वह हमेशा असहमत रही।
Published: 07 Oct 2020, 5:30 PM IST
जब अक्षय के चलते राणा दग्गुबाती इंटरव्यू में भोर 5.45 पर हुए शामिल
सुपरस्टार अक्षय कुमार को सुबह जल्दी उठने की आदत है और उनकी चाहत रहती है कि उनके सह-कलाकार भी उनकी इस दिनचर्या को अपनी जिंदगी में शामिल करें। अक्षय के साथ 'बेबी' और 'हाउसफुल 4' में काम कर चुके राणा दग्गुबाती ने हाल ही में उस एक किस्से को याद किया, जब अक्षय की वजह से उन्हें सुबह के 5:45 बजे एक रेडियो इंटरव्यू में शामिल होना पड़ा था।
राणा ने कहा, "मैंने मुंबई में आकर अक्षय के साथ काम किया है। उनकी विचारधारा बॉम्बे से काफी हटकर है। मैंने अपनी आधी जिंदगी बॉम्बे में गुजारी है और मैं अक्षय के साथ ही रहा हूं। मैंने 'बेबी' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्में भी की हैं। वह मुझे सुबह के 5:45 बजे एक रेडियो शो पर लेकर गए थे।"
Published: 07 Oct 2020, 5:30 PM IST
अर्जुन कपूर कोरोना से रिकवर करने के बाद कर रहे हैं अच्छा महसूस
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उनका कहना है कि मैं पूरी तरह ठीक हो चुका हूं और काम पर वापस लौटने के लिए बेहद रोमांचित हूं। बुधवार को अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा कर अपनी सेहत की जानकारी दी है।
अर्जुन ने लिखा, "हाय! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे कोरोनावायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और काम पर लौटने के लिए रोमांचित हूं।"
अर्जुन ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया है और उन्हें भी शुक्रिया कहा है, जिन्होंने ठीक होने के दौरान अर्जुन को अपना समर्थन दिया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 07 Oct 2020, 5:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Oct 2020, 5:30 PM IST