उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए वीआइपी वोटर्स ने भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही आम जनता से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में मां विशना देवी और पत्नी गीता धामी के साथ आदर्श विद्यालय नगरा तराई बूथ पर मतदान किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी ने लोकतंत्र के महापर्व को मजबूत बनाने के लिए लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में अपनी मां विशना देवी और पत्नी गीता धामी के साथ आदर्श विद्यालय नगरा तराई बूथ पर मतदान किया।
Published: undefined
पूर्व सीएम और लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने देवभूमि की जनता से अपने मत का उपयोग करने की अपील की।
Published: undefined
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून के हाथी बड़कला केंद्रीय विद्यालय में अपनी बेटी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया।
चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल महाराज ने सुबह आठ बजे 8 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सेडियाखाल स्थित बूथ संख्या-56 पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद उनके बड़े पुत्र श्रद्धेय रावत और छोटे पुत्र सुयश रावत ने भी मतदान किया। महाराज ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदाताओं से अपील की कि वह अपने अपने घरों से निकलकर सबसे पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने उत्तरकाशी जिले के बूथ नंबर- 78 जोशियाड़ा में मतदान किया।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कनखल दादू बाग स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined