उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान का आगाज हो चुका है।आज पहले चरण में बुजुर्ग से लेकर युवा तक में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। आगरा में तो एक नई नवेली दुल्हन अपने पती के साथ विदाई के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
Published: undefined
आगरा निवासी दिव्यांशी जैन अपने पति अमन जैन के साथ जयपुर हाउस स्थित मतदान केंद्र पहुंची और अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जरूरी है देश के लिए मतदान करना। एक अच्छी सरकार बननी चाहिए, हमारे इलाके का विकास अच्छा होना चाहिए। वहीं, 24 वर्षीय अमन जैन ने बताया कि कई परिवार हैं जो मतदान नहीं करते, हर नगरिक का अधिकार है जिसका इस्तेमाल करना चाहिए।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 सीटों के लिए मतदान जारी है, इनमें शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिले की सीट शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक इन सीटों पर 48.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक आगरा में 47.51 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि ये अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को शामिल करने में समय लग सकता है।
Published: undefined
बता दें कि आगरा जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में आज पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं। जिले की सभी सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 3477645 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1588912 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1888588 है। साथ ही युवा मतदताओं की संख्या 41270 है। जिले में ट्रांसजेंडर मतदाता 145 हैं। जिले में कुल 1761 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल मतदान बूथ 3911। जिले में 25 सखी बूथ बनाए गए हैं जिनमें महिलाएं वोट देंगी और महिला कर्मचारी ही तैनात रहेंगी। वहीं जिले में 886 क्रिटिकल मतदान बूथ हैं और 17000 से अधिक मतदान कार्मिक मतदान संपन्न कराएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined