उत्तर प्रदेश चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला करने के मामले में रघुनाथ प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। इस मामले में राजा भैया और 17 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड़ संहिता और एससी/एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
Published: undefined
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव ने आरोप लगाया था कि मतदान के दौरान राजा भैया और उनके समर्थकों ने मतदान केन्द्र के बाहर उन पर हमला किया था। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे लेकिन उनकी कार पूरी तरह नष्ट हो गई थी।
Published: undefined
पार्टी प्रत्याशी पर इस हमले के बाद समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर राजा भैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बीच राजा भैया ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined