उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। आज दिन भर हंगामे और धांधली की खबरों के बीच शाम पांच बजे तक 60.17 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा शामली जिले की कैराना सीट पर मतदान हुआ है। वहीं, इस बार दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में सबसे कम वोटिंग हुई है। इस बीच यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पूरी तरह से शांतिपूर्ण चुनाव का दावा करते हुए कहा कि कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना से इनकार किया है।
Published: undefined
चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में जिन 11 जिलों में मतदान हुआ, उनमें आगरा में 60.23 प्रतिशत, अलीगढ़ में 60.49 प्रतिशत, बागपत में 61.25 प्रतिशत, बुलंदशहर में 60.57 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर में 54.38 प्रतिशत, गाजियाबाद में 52.43 प्रतिशत, हापुड़ में 60.53 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि मथुरा में 62.90 फीसदी, मेरठ में 60 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 65.32 फीसदी और शामली में 66.14 फीसदी मतदान हुआ।
Published: undefined
पहले चरण में आज पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। लेकिन सुबह से ही मतदान शुरू होते ही कई जगह से ईवीएम खराब होने और धांधली की शिकायतें आने लगीं। कई जगहों से मतदान के बहिष्कार की भी खबरें आईं। समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर बूथों पर धांधली, मतदाताओं को रोकने, आचार संहिता के उल्लंघन और ईवीएम खराब होने की शिकायतें करती रही।
वहीं आज मतदान के दौरान शामली में फर्जी मतदान को लेकर जमकर बवाल हुआ है। खबर है कि यहां एक बूथ पर गठबंधन से आरएलडी प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी पर बीजेपी के लोगों ने हमला कर दिया। इसमें गठबंधन प्रत्याशी समेत दो लोगों के घायल होने की खबर है। इसके बाद नौबत यहां तक आ गई कि दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई।
Published: undefined
यूपी विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरण के चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ। इस चरण में कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं हैं। 11 जिलों के 10,853 मतदान केंद्रों में से 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाताओं (उनमें से 1.04 महिलाएं) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इससे पहले 2017 में इन 58 सीटों पर कुल 63.1 फीसदी वोटिंग हुई थी। उस वक्त सबसे ज्यादा मेरठ जिले की सरधना सीट पर 71.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट पर बीजेपी के संगीत सोम जीते थे। सबसे कम 48.2 फीसदी वोटिंग गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा विधानसभा सीट पर हुई थी। यहां से बीजेपी के पंकज सिंह जीते थे, जो कि राजनाथ सिंह के बेटे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined