समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में पहले दो चरणों के लिए हुए मतदान में भाजपा का सफाया हो गया है और जो गर्मी निकालने की धमकी देते थे उनकी भाप निकल गई।
Published: undefined
मंगलवार को अखिलेश यादव जहानाबाद में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में सन्न, दूसरे में सुन्न और तीसरे चरण में भाजपाई और भाजपा शून्य हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों की फसलें चट करवा दीं और उन्होंने सपा के घोषणा पत्र के संकल्पों को दोहराया। कहा कि जो गर्मी निकालने की बात करते थे उनकी भाप निकल गयी है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि लगता यहां पर भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। विजय रथ न लेकर आने का मलाल करते हुए कहा कि समीकरण बता रहे हैं कि समाजवादी जीत रहे हैं। कहा, बीटीसी, बीएड और शिक्षामित्र और अनुदेशकों, आउट सोर्स कर्मचारियों अैर 22 लाख युवाओं को आइटी क्षेत्र में नौकरी देंगे। व्यापारियों का धान लूट लिया गया, खाद और डीएपी नहीं मिला, जहां मिला उसमें पांच किग्रा कम रहा।
Published: undefined
कहा बाबा मुख्यमंत्री ने किसानों की फसलें चट करवा दीं और जानवरों ने किसानों की जान ली है। सपा सरकार आई तो मृतक किसान के परिवार को पांच लाख मुआवजा मिलेगा। सपा की सरकार बनने पर घरेलू कनेक्शन में 300 यूनिट बिजली फ्री और सिंचाई का बिल माफ होगा।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा मौतें हिरासत में हुई हैं। गोरखपुर में वसूली करने के लिए पुलिस वालों ने व्यापारी को पीट-पीटकर मार डाला। अपराध करने के बाद आईपीएस अधिकारी फरार है और पुलिस वाले एक दूसरे अपराधी को क्रिकेट खेलने के लिए पिच बनवा रहे हैं। ये लोग हमारी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं पर अब जनता सबकुछ समझ चुकी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined