विधानसभा चुनाव 2023

राजस्थान चुनाव: अशोक गहलोत ने बेहद सादगी से सरदारपुरा सीट से नामांकन भरा, बोले- कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अशोक गहलोत ने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के बाद भी उनकी सरकार के खिलाफ किसी तरह की सत्ता विरोधी लहर नहीं है।

अशोक गहलोत ने बेहद सादगी से सरदारपुरा सीट से नामांकन भरा, बोले- कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी
अशोक गहलोत ने बेहद सादगी से सरदारपुरा सीट से नामांकन भरा, बोले- कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी फोटोः

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज जोधपुर की अपनी परंपरागत सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अन्य नेताओं की तरह नामांकन के लिए कोई रैली नहीं निकाली। उनके साथ केवल चार लोग थे, जिनमें पत्नी सुनीता गहलोत और बेटा वैभव गहलोत शामिल थे।

Published: undefined

नामांकन भरने से पहले वह मंडोर स्थित अपनी बड़ी बहन के घर गए और बहन का आशीर्वाद लिया। बड़ी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों ने टीका लगाकर उनका स्वागत किया। इसक बाद उन्होंने सुबह 11:50 बजे सरदारपुरा रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर गहलोत के भतीजे जसवन्त सिंह और राजेंद्र सोलंकी भी मौजूद थे।

Published: undefined

सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अशोक गहलोत ने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के बाद भी उनकी सरकार के खिलाफ किसी तरह की सत्ता विरोधी लहर नहीं है। इतिहास में पहली बार राज्य में ऐसी सरकार है जिसके खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। यह हमारे लिए, हमारी सरकार और कांग्रेस के लिए गर्व की बात है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined