राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी किए जाने के बाद पार्टी में बवाल हो गया है। विरोध में कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर हंगामा किया है। इसी कड़ी में जहां राजसमंद में पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है, वहीं चित्तौड़गढ़ में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी.पी. जोशी के घर पर पथराव किया गया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने जाहिर तौर पर निराश होकर जयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अलवर, बूंदी और उदयपुर में पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी को दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। नाराज दिख रहे कार्यकर्ताओं ने "बाहरी उम्मीदवार" को टिकट देने के पार्टी के कदम का विरोध किया।
Published: undefined
उन्होंने स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कांकरोली रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने दिनेश बडाला की वकालत करते हुए नाराजगी जाहिर की। वहीं चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट कटने पर चित्तौड़गढ़ में विरोध प्रदर्शन हुआ। बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी.पी. जोशी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
आक्या ने कहा, "वह (जोशी) एनएसयूआई में थे और मैं एबीवीपी कार्यकर्ता था। तब से उनके और मेरे बीच झगड़ा चल रहा था। मेरा टिकट काटने के लिए मैं जोशी को धन्यवाद देता हूं। अब जनता ही सब कुछ तय करेगी।" इस बीच प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जोशी और चंद्रभान सिंह आक्या का घर एक ही मोहल्ले में है।
Published: undefined
रविवार सुबह चित्तौड़गढ़ शहर के मानपुरा चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका। इसके बाद कुछ लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के मधुवन कॉलोनी स्थित घर पर पथराव किया गया। इस बीच, आक्या ने कहा कि पार्टी के पास दो दिन का समय है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देगी, तब भी मैं चुनाव लड़ूंगा। उनके समर्थकों ने कहा, ''चंद्रभान सिंह आक्या के साथ इस तरह की धोखाधड़ी करना गलत है।''
Published: undefined
समर्थकों में से एक ने कहा, "उनका टिकट रद्द करना गलत निर्णय था। चित्तौड़गढ़ से दो बार विधायक रहे चंद्रभान सिंह आक्या की जगह नरपत सिंह राजवी को टिकट दिया गया, जो चित्तौड़गढ़ से दो बार विधायक रहे हैं। जयपुर में राजवी के बजाय राजसमंद के सांसद को टिकट दिया गया है। टिकट वितरण सही नहीं होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। जाहिर है, वे इस चुनाव में उदासीन रहेंगे।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined