राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार शाम को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें कई दिग्गज नेताओं समेत 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इन 43 नामों में कई मंत्रियों समेत राज्य के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।
Published: undefined
दूसरी लिस्ट में अशोक गहलोत सरकार के जिन मौजूदा मंत्रियों को टिकट दिया गया है, उनमें गोविंद राम मेघवाल, डॉ. बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेंद्र सिंह, प्रसादी लाल मीणा, उदय लाल, प्रमोद जैन भाया, शकुंतला रावत, रामलाल जाट और सुखराम विश्नोई के नाम शामिल हैं।
Published: undefined
कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत से टिकट दिया है। केकरी से रघु शर्मा को तो दूदू विधानसभा सीट से बाबू लाल नागर को टिकट मिला है। नागर ने पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ा था। उन्हें गहलोत का करीबी और वफादार माना जाता है। उन्होंने अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने में भी काफी मदद की थी।
Published: undefined
इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहली सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और निवर्तमान स्पीकर सीपी जोशी के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट के भी नाम थे। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 33 में से 32 उम्मीदवार रिपीट किए थे।
Published: undefined
पहली लिस्ट में विधायक कृष्णा पूनिया, रीता चौधरी, अर्चना शर्मा, ममता भूपेश, मंजू देवी, दिव्या मदेरणा, मनीषा पवार, प्रीति शक्तावत, रमिला खेड़िया, टीकाराम जूली, इंद्राज सिंह गुर्जर, भीम सुदर्शन सिंह रावत, अशोक चांदना, भंवर सिंह भाटी, कृष्णा पूनिया, मनोज मेघवाल, दानिश अबरार, मुकेश भाकर, चेतन सिंह चौधरी, विजय पाल मिर्धा, रामनिवास गवारिया, महेंद्र बिश्नोई, हरीश चौधरी, प्रीति गजेंद्र, गणेश गोघरा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रमिला खड़िया, रामलाल मीणा, अमित चाचाण पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined