मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की जंग जैसे-जैसे तेज होती जा रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश भी शुरू हो गई है। इसके लिए हर पैंतरा आजमाया जा रहा है। इसी कड़ी में सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान कर विवादों में आ गए हैं। कांग्रेस की शिकायत के बाद उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया गया है।
Published: undefined
राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और हाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे लोगों से चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। राजपूत की इस घोषणा पर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
Published: undefined
इसके बाद उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राहतगढ़ पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। सुरखी के रिटर्निग अधिकारी सुरखी के प्रतिवेदन के आधार पर राहतगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से जांच कराई गई।
Published: undefined
कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर हार के डर से लोगों को पैसों समेत कई तरह के प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि सवाल उठता है कि इन बीजेपी नेताओं के पास बूथ प्रभारियों को देने के लिए इतना पैसा कहां से आया। उन्होंने यह भी मांग की कि उन बीजेपी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जो पैसे के बल पर चुनाव जीतने की सोच रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश चुनावः BJP नेता खुलेआम बूथ प्रभारी को दे रहे पैसे का प्रलोभन, कांग्रेस ने आयोग से की शिकायत
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined