विधानसभा चुनाव 2023

श्रीनिवास का केजरीवाल से सवाल- इधर-उधर की बात न करें सीधा जवाब दें

पंजाब चुनाव से ठीक एक दिन पहले यूथ कांग्रेस ने शनिवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित अलगाववादी नीति का विरोध किया। ये विरोध प्रदर्शन को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में किया गया।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

पंजाब चुनाव से ठीक एक दिन पहले यूथ कांग्रेस ने शनिवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित अलगाववादी नीति का विरोध किया। ये विरोध प्रदर्शन को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने बेनकाब कर दिया है। कुमार विश्वास ने देश की सुरक्षा से जुड़े चौंकाने वाले, सनसनीखेज, तथ्य देश के सामने रखे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल किसी भी कीमत पर, किसी भी तरह से सत्ता हासिल करना चाहते हैं। उनके लिए सत्ता देश से बड़ी है। कुमार विश्वास के बयानों पर केजरीवाल की चुप्पी आरोपों की मौन स्वीकृति नहीं है। पंजाब को यह जानने का हक है।

Published: undefined

श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि अरविन्द केजरीवाल देश को तोड़ने वाली अलगाववादियों, ताकतों से सांठगांठ करके किसी भी हाल में पंजाब को अलग कर प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। उन्होंने पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल खुद पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। क्या अरविंद केजरीवाल ने सत्ता पाने के लिए अलगाववाद और खालिस्तान से जुड़े लोगों का पक्ष लिया? क्या अरविंद केजरीवाल का ऐसे अलगाववादी संगठनों और समूहों से कोई संबंध है?

Published: undefined


उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यह समझना होगा कि विभाजनकारी ताकतों के कारण यह देश पहले ही विभाजन का दर्द झेल चुका है और पंजाब को इससे भी ज्यादा नुकसान हुआ है। अब फिर क्यों केजरीवाल बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की कोशिश करके पंजाब में नफरत की राजनीति की है।


Published: undefined

उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास के आरोपों के बाद सवाल उठता है कि केजरीवाल पंजाब को देश से क्यों तोड़ना चाहते हैं? अराजकता से लड़ते हुए पंजाब के बेटे-बेटियों से लेकर मुख्यमंत्री तक ने शहादत दी है और आज उसी अराजकता को फैलाने का आरोप केजरीवाल पर उनके करीबी साथियों ने लगाया है। वे चुप क्यों हैं? उन्हें पंजाब को जवाब देना चाहिए कि क्या वे संयुक्त पंजाब से नफरत करते हैं।

Published: undefined

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जांच करने का ऐलान किया है। एक दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी, जिसके बाद गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि मामले को विस्तार से देखा जाए। पंजाब के सीएम ने आरोप लगाया था कि प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' आम आदमी पार्टी के संपर्क में है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया