देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरूआत उत्तर प्रदेश से हो चुकी है। आज उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। ऐसे में सभी मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। इनमें कई फर्स्ट टाइम वोटर भी हैं।
आपको बता दें, मतदान के दिन वोट डालने के लिए पहचान पत्र के तौर पर चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र यानी Voter ID Card जारी करता है, लेकिन फर्स्ट टाइम वोटर को कभी कभी आईकार्ड नहीं मिल पाता है, ऐसी स्थिती में परेशान होने की जरूरत नहीं है आप फिर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्योंकि चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड ना होने की दशा में भी मतदान करने के इंतजाम किए हैंBJP आयोग की कोशिश होती है कि अधिक से अधिक मतदान हो ताकि लोकतंत्रत में लोगों की भागीदारी बढ़ सके इसीलिए आयोग ने वोटर कार्ड के अलावा कई पहचान पत्रों और दस्तावेजों की मदद से वोट करने की अनुमति दी हैBJP
1- आधार कार्ड
2- मनरेगा जॉब कार्ड
3-पासबुक (फोटो सहित बैंक या डाकघर द्वारा जारी)
4-श्रम मंत्रालय की योजदना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5- ड्राइविंग लाइसेंस
6-पैन कार्ड
7-एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
8-भारतीय पासपोर्ट
9- पेंशन दस्तावेज
10- केंद्र/राज्य सरकार / लोक उपक्रम/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए घए फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र
11- सांसदों/विधायकों /विधान परिषद के सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र
12- समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी UDID कार्ड
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined