गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक होगा। राज्य में 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।
Published: 05 Dec 2022, 6:59 AM IST
आज दूसरे चरण में बनासकांठा जिले की 9, पाटन की 4, महेसाणा की 7, साबरकांठा की 4, अरवल्ली की 3, गांधीनगर की 5, अहमदाबाद की 21, खेड़ा की 6, महिसागर की 3, आणंद की 7, पंचमहल की 5, दादोह की 6, वडोदरा की 10 और छोटा उदयपुर की 3 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का क्षेत्र भी शामिल है। पीएम मोदी और अमित शाह चुनाव में मतदान के लिए राज्य पहुंच भी गए हैं।
Published: 05 Dec 2022, 6:59 AM IST
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 74 सीटें सामान्य, 6 अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति की हैं। इस चरण में कुल 2.51 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 1.22 करोड़ महिला मतादाता हैं। इसी तरह 18 से 19 वर्ष के 5.96 लाख और 90 साल से अधिक उम्र के 5,400 मतदाता हैं। 26,409 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
दूसरे चरण में सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य की पुलिस उपायुक्त कोमल व्यास ने बताया कि चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की 112 कंपनियों के साथ 6,000 होमगार्ड और 10,000 राज्य पुलिस बल के कर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील बूथों पर रूट मार्च, फ्लैग मार्च किया जा रहा है और संदिग्ध वाहनों की भी जांच की जा रही है। कोमल व्यास ने कहा कि निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ तैनात की गई है। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published: 05 Dec 2022, 6:59 AM IST
चुनाव के इस चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, जगदीश विश्वकर्मा, मनीषा वकील, अर्जुन चौहाण सहित आठ मंत्रियों की किस्मत दांव पर होगी। घाटलोडिया से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, वीरमगाम से हार्दिक पटेल, दक्षिण गांधीनगर से अल्पेश ठाकोर और वडगाम से जिग्नेश मेवाणी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में अहमदाबाद, घाटलोडिया, नरोडा, वटवा, विसनगर, थराद, मेहसाणा, विरमगाम, गांधीनगर (दक्षिण), खेडब्रह्मा, मांजलपुर, वाघोडिया, खेरालु, दस्कोई, छोटा उदेपुर, संखेडा आदि सीटें महत्पूर्ण हैं।
गौरतलब है कि साल 2017 में हुए गुजरात चुनाव में इन 93 सीटों में से 51 पर बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसी तरह तीन सीट निर्दलीयों के पाले में गई थीं। इनमें एक निर्दलीय जिग्नेश मेवाणी अब कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
Published: 05 Dec 2022, 6:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 05 Dec 2022, 6:59 AM IST