ABP-सी वोटर्स के एग्जिट पोल की माने तो Uttarakhand में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सी वोटर्स के मुताबिक कांग्रेस के खाते में 32 से 38 सीटे मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी को 26-32 सीटों का अनुमान है। वहीं आप भी उत्तराखंड में खाता खोलती दिख रही है। आप को 2 सीटों का अनुमान है। इसके अलावा अन्य के खाते में 3-7 सीटों का अनुमान है
Published: undefined
एबीपी सी-वोटर के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में भाजपा को 41 प्रतिशत वोट का अनुमान है। वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस को 39 प्रतिशत वोट का अनुमान है। आम आदमी पार्टी को नौ प्रतिशत वोट का अनुमान है, इसके साथ ही निर्दलीयों को 11 प्रतिशत वोट का अनुमान है।
Published: undefined
आपको बता दें, उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ था। जिसमें 65.37 फीसदी लोगों ने हिस्सेदारी की। बात दिग्गजों की करें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सतपाल महाराज भी चुनावी मैदान में उतरे। इसके साथ ही 632 प्रत्याशियों ने सियासी रण में अपनी किस्मत आजमाई है। 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम से पहले सभी की नजर एग्जिट पोल पर टिकी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined