उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैलेट के बाद अब ईवीएम से वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छूं लिया है। 70 विधानसभा वाले इस राज्य में बीजेपी अब तक 40 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं कांग्रेस अब तक 23 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलाव 6 सीटें अभी अन्य के खाते में जाती दिख रही है।
बाजपुर विधानसभा सीट पर अब तक आए रुझानों में बीजेपी के राजेश कुमार सबसे आगे बने हुए हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य तीसरे नंबर पर सिखस चुके हैं। वहीं पहले चरण की गिनती पूरी होने पर पिथौरागढ़ सीट से कांग्रेस के मयूख महर 258 वोट से आगे चल रह हैं। इसके अलावा धारचूला सीट से कांग्रेस 1558 वोट से आगे, हरिद्वार के झबरेड़ा से कांग्रेस के वीरेंद्र कुमार आगे। वहीं देहरादून के सहसपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा को 5 हज़ार मतों की भारी बढ़त मिल चुकी है, जबकि चकराता से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह करीब 1700 वोट से आगे चल रहे हैं। उधर देहरादून के राजपुर रोड सीट से भाजपा प्रत्याशी ख़ज़ान दास को 1700 वोटों की बढ़त हासिल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined