उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। सुबह आठ बजे से शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। ऋषिकेश में बीजेपी के मौजूदा विधायक और दोबारा प्रत्याशी बनाए गए प्रेम चंद्र अग्रवाल की एक सुरक्षा जवान से नोंकझोंक हुई । प्रेमचंद अग्रवाल समर्थकों के साथ नाभा हाउस मायाकुंड स्थित मतदान केंद्र का मुआयना करने पहुंचे। यहां कुछ लोगों ने यह शिकायत की कि कमरे के अंदर अंधेरा है।
Published: undefined
इस बात को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने वहां उपस्थित कर्मचारियों से बातचीत की। इस बीच वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवान ने विधानसभा अध्यक्ष को मास्क लगाने के लिए कहा। इस बात को लेकर तनातनी काफी बढ़ गई। मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा अध्यक्ष ने सीआरपीएफ के जवान को मौके पर ही डांटना शुरू कर दिया और बदसलूकी करनी शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ गया की बीजेपी नेता तू तड़ाक पर उतर आए औ जवान को भला बूरा कहने लगे। सीआरपीएफ की ओर से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक विधानसभा अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ यहां से चले गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined