बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए एक चुनावी सभा के दौरान भरभराकर मंच के गिरने से पूर्व सांसद पप्पू यादव का हाथ टूट गया है। इस हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा मच पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की वजह से हुआ।
Published: undefined
घटना मुजफ्फरपुर के मीनापुर में जनअधिकार पार्टी की चुनावी सभा के दौरान हुई। अपनी पार्टी की चुनावी सभा में पप्पू यादव भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। तभी अचानक मंच भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे पप्पू यादव समेत मंच पर मौजूद लोग धड़ाम से नीचे जा गिरे। इस दौरान पप्पू यादव पर कई लोग जा गिरे।
Published: undefined
घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। हादसे के बाद पप्पू यादव ने कहा कि लोगों के प्यार और आशीर्वाद के कारण ज्यादा चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ होकर जल्द जनता के बीच लौटूंगा।
Published: undefined
अभी तक की सूचना के अनुसार मंच पर लोगों की क्षमता से अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंच भरभराकर गिर पड़ा। बता दें कि चुनाव के दौरान अक्सर मंच टूटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बार के बिहार चुनाव में इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined