बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में बुधवारको एक बार फिर नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया और मंच से खुलेआम अपने बागी विधायक को धमकी तक दे डाला। धुंआधार चुनावी सभाएं कर रहे सीएम नीतीश कुमार आज नालंदा के राजगीर पहुंचे थे, यहां जनसभा को संबोधित करते हुए वह वर्तमान विधायक रवि ज्योति पर भड़क गए। उन्होंने मंच से खुलेआम कह दिया कि बागी विधायक राजगीर में नहीं रह पाएंगे और जहां पैदा हुए हैं वहीं चले जाएंगे।
दरअसल, साल 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने पुलिस विभाग में तैनात रहे रवि ज्योति को राजगीर विधानसभा से चुनाव लड़ाया था। रवि ज्योति चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच गए। लेकिन इस बार पार्टी ने रवि ज्योति का टिकट काटकर उनके स्थान पर कौशल किशोर को पार्टी का टिकट दे दिया है। टिकट कटने से नाराज रवि ज्योति ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
Published: undefined
इसी बीच चुनाव के लिए आज राजगीर के नानंदगांव में हुई जनसभा में नीतीश ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से अपील की। इस दौरान राजगीर के वर्तमान विधायक रवि ज्योति पर जमकर अपनी भड़ास भी निकाली। सीएम नीतीश कुमार ने मंच से ही कहा कि बाहरी व्यक्ति राजगीर में नहीं रह सकता है। राजगीर में नहीं रह पाएंगे। जहां पैदा हुए हैं वहीं जाएंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। अपनी चुनावी सभाओं में लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किए नीतीश इस बार चुनावी सभाओं में बार-बार अपनाआपा खो रहे हैं। इससे एक दिन पहले उन्होंने लालू यादव पर निजी टिप्पणी करते हुए उनके 9 बच्चे होने पर तंज कसा था। उससे पहले सभा में विरोध होने पर उन्होंने लोगों से वोट नहीं देने तक के लिए कह दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined