बिहार में चल रहे चुनाव के बीच मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में पुलिस फायरिंग से एक युवक की मौत के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर मुंगेर में जबर्दस्त हिंसा भड़क उठी, जिसमें भीड़ ने एसपी ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए एक थाने को भी आग लगा दी। इस बीच, इस घटना को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और राज्य में नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
Published: undefined
मुंगेर में कई दिनों से जारी हिंसा को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में राजभवन पहुंचा और राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर राज्य की नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
Published: undefined
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राजभवन से निकलने के बाद कहा, "मुंगेर में 72 घंटे के भतीर दो बार हिंसा की लपटें उठीं। बिहार में कानून की व्यवस्था तार-तार है और जनता न्याय के लिए बेजार है। पुलिस और प्रशासन जेडीयू-बीजेपी सरकार के पिठ्ठु बन गए हैं। इसी का नतीजा है कि दो बार हिंसा भड़की। कांग्रेस की मांग है कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार को बर्खास्त किया जाए और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। घटना में दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर कार्रवाई की जाए।”
Published: undefined
गौरतलब है कि मुंगेर में दशहरा के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन से हुई झड़प के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी।इसके बाद गुस्साए लोगों ने शहर में कई जगह तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को गुस्साए लोगों ने एक बार फिर से हिंसक प्रदर्शन करते हुए एक थाने में आग लगा दी और वहां खड़ी कई गाड़ियों को फूंक दिया। इस दौरान कई कार्यालयों में भी तोड़फोड़ की गई।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined