बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद की रैली से एक दिन पहले बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए सत्ता में आने पर सभी बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है। इस वादे पर बीजेपी बुरी तरह घिर गई है। तमाम राजनीतिक दल बीजेपी के इस वादे पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं मुफ्त टीकाकरण के वादा का ये मामला अब चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया है।
बीजेपी के इस चुनावी स्टंट पर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि बीजेपी का बिहार चुनाव से पहले फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का खुला दुरुपयोग है। ऐसे में चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए।
Published: undefined
साकेत गोखले ने अपनी शिकायत में कहा है कि ये ऐलान किसी बीजेपी नेता द्वारा नहीं, बल्कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया है, जो सवाल खड़े करता है। क्योंकि अभी तक भारत सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन देने को लेकर किसी नीति की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जबकि कोरोना के कारण देश के हर राज्य को नुकसान हुआ है और बिहार की तरह ही सभी राज्य में लोग इससे प्रभावित हुए हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
Published: undefined
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने इस घोषणा पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा है कि भारत सरकार ने कोविड वैक्सीन वितरण की घोषणा कर दी है। ये जानने के लिए कि वैक्सीन और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें।
Published: undefined
इससे पहले बिहार चुनाव में विपक्ष के मुख्यमंत्री प्रत्याशी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी की इस घोषणा पर करारा हमला करते हुए कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, सिर्फ बीजेपी का नहीं है। तेजस्वी के अलावा कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। सुरजेवाला ने कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की बात कर बरगला रही है।
बता दें कि बिहार चुनाव के लिए गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकल्प पत्र के नाम से बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। इस संकल्प पत्र में कुल 11 चुनावी वादे किये गए हैं, जिसमें सबसे पहला वादा मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का है। गौरतलब है कि बिहार में केवल एक हफ्ते बाद ही पहले चरण का मतदान होना है, ऐसे में बीजेपी की ओर से फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा करने को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined