बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने किसे जनादेश दिया है, यह मंगलवार को पता चल जाएगा। सुबह सवेरे मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार की सत्ता एक बार फिर नीतीश कुमार के हाथ होगी या 15 साल के बाद बिहार में 'बदलाव' होगा।
नतीजों में हार-जीत जिसकी भी हो, लेकिन मतगणना से पहले किसी दल ने भी अपनी उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। एक्जिट पोल में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेतृत्व वाले महागठबंधन और जेडीयू के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में कड़ी टक्कर के संकेत हैं। कई एक्जिट पोल महागठबंधन को बहुमत देते भी नजर आए हैं।
Published: undefined
वैसे, मतगणना के पहले सोमवार को बिहार की सियासत में खामोशी नजर आई। पटना में करीब सभी पार्टियों के कार्यालय में इक्का-दुक्का लोग नजर आए। हालांकि, पार्टी के नेताओं में बेचैनी जरूर है। एक्जिट पोल के सामने आने के बाद महागठबंधन को सत्ता में आते देखकर आरजेडी के समर्थकों में उत्साह है, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने जैसे ही किसी प्रकार का जश्न नहीं मनाने का निर्देश दिया, तब से वे शांत नजर आ रहे हैं।
आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा से जब इस संबंध में पूछा गया तो वे कहते हैं कि तनाव कहीं नहीं है। उन्होंने कहा, "चुनाव का अपना मिजाज होता है। तीनों चरण में मतदाताओं ने अपना मिजाज दिखा दिया है। मतदाता न केवल मंगलवार को 'जनादेश' देंगे, बल्कि आदेश देंगे बिहार के बदलाव का, नए बिहार के निर्मण का और यह होकर रहेगा।"
Published: undefined
इधर, एक्जिट पोल में एनडीए के प्रमुख घटक दल जेडीयू की सीटों में भले ही बड़ी गिरावट दिखाई गई हो, लेकिन उन्होंने उम्मीद अभी नहीं छोड़ी है। जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक कहते हैं, "हम लोग 'रिलैक्स' हैं, जनता का आदेश सर आंखों पर। कल (मंगलवार) को शाम को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी।" उन्होंने राजद और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि परेशानी तो उधर है, जो जनादेश की चोरी की बात कर रहे हैं और पार्टी द्वारा आदेश निकाला जा रहा है कि जश्न नहीं मनेगा। पटाखे नहीं चलाना।"
Published: undefined
इधर, आरजेडी की सहयोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक्जिट पोल में जनता का जो फैसला जमीन पर नजर आ रहा था, वह बदलाव का था। उन्होंने कहा कि मंगलवार को महागठबंधन की सरकार बनेगी और मजबूती से बिहार के विकास के लिए सरकार बनेगी।
बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण के मतदान के बाद सभी दलों के दावे अभी भी कायम हैं। इस बीच जनता ने जो अपना फैसला सुना दिया है, उसका पता भी मंगलवार को चल जाएगा और साफ हो जाएगा कि किसका मंगलवार शुभ होगा। इसके लिए सभी को बस आज रात भर इंतजार करना होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined