विधानसभा चुनाव 2023

बिहार चुनावः प्रवासी मजदूरों से पूछ लेते नीतीश, कैसे होता है विकास, दीपंकर ने विकास पर सुशासन बाबू को घेरा

दीपंकर भट्टाचार्य ने सोमवार को जहानाबाद और पटना में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके हाल के बयान पर आईना दिखाया और सवाल किया कि क्या नीतीश कुमार यह कहना चाहते हैं कि बिहार में कभी औद्योगिक विकास होगा ही नहीं?

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने सोमवार को आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षो में सरकार की विकास के प्रति कोई मंशा ही नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि, "कम से कम प्रवासी मजदूरों से ही नीतीश कुमार को पूछ लेना चाहिए था कि विकास कैसे होता है। यही मजदूर बाहर जाकर दूसरे प्रदेशों का विकास कर रहे हैं।"

Published: 20 Oct 2020, 12:10 AM IST

सोमवार को जहानाबाद और पटना में अलग-अलग चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान को हास्यास्पद कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में औद्योगिक विकास नहीं होने का कारण समुद्र तट का नहीं होना है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, "क्या नीतीश कुमार यह कहना चाहते हैं कि बिहार में कभी औद्योगिक विकास होगा ही नहीं?"

Published: 20 Oct 2020, 12:10 AM IST

उन्होंने आगे कहा, "आज देश में पंजाब व हरियाणा जैसे प्रदेश विकसित प्रदेश माने जाते हैं। वे इलाके बिहारी प्रवासी मजदूरों के ही श्रम से विकसित हुए हैं। कम से कम प्रवासी मजदूरों से ही नीतीश कुमार को पूछ लेना चाहिए था कि विकास कैसे होता है। यही मजदूर बाहर जाकर दूसरे प्रदेशों का विकास कर रहे हैं, लेकिन बिहार औद्योगिक और अन्य दूसरे लिहाज से पिछड़ा का पिछड़ा बना हुआ है।"

Published: 20 Oct 2020, 12:10 AM IST

वामपंथी नेता ने कहा कि, "मजदूरों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर छात्रों और युवाओं का पलायन हो रहा है। उनके परिश्रम से दूसरे प्रदेश विकसित हो रहे हैं। बिहार में लेकिन इनके पास कुछ नहीं है।"
उन्होंने कहा, "शिक्षा के लिए उन्हें दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ता है। यह तथाकथित डबल इंजन की सरकार इतनी निकम्मी साबित हुई कि आज तक पटना विवि को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा तक नहीं दिला सका।"

Published: 20 Oct 2020, 12:10 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Oct 2020, 12:10 AM IST