उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच अयोध्या में जिलाधिकारी आवास के साइनबोर्ड का रंग नारंगी से हरा करने के जिलाधिकारी के फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया में मची हायतौबा के बाद एक बार फिर उसका रंग बदल दिया गया है। अब इस बोर्ड का रंग लाल कर दिया गया है। नारंगी या केसरिया बीजेपी का आधिकारिक रंग है, जबकि हरा रंग समाजवादी पार्टी का प्रतीक है।
Published: undefined
अयोध्या में एक कनिष्ठ अधिकारी ने इस पर सफाई देते हुए कहा, "लाल किसी पार्टी का रंग नहीं है, इसलिए यह अधिक सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि रंग में बदलाव करने के फैसले में राजनीतिक कोण देने का कोई इरादा नहीं था। इसे बेवजह ही तूल दिया जा रहा है।
Published: undefined
दरअसल अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने आवास के बाहर लगे साइनबोर्ड को नारंगी से हरे रंग में बदलवा दिया था। यूपी चुनाव के बीच सरकारी साइनबोर्ड का रंग बदलने को लेकर बुधवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया था और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे सरकार में बदलाव का संकेत करार दे दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined