पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान बुधवार को अकेले शपथ लेंगे। दरअसल चर्चा है कि प्रचंड जीत के बाद आप में कैबिनेट गठन को लेकर खींचतान जारी है। बड़ी संख्या में विधायकों में कैबिनेट में शामिल होने की होड़ मची है। आप ने पंजाब में 92 सीटें जीती हैं, जहां पार्टी का वोट शेयर 42.4 प्रतिशत रहा।
Published: undefined
एक दिन पहले भगवंत मान ने राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने ऐलान किया कि वह 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे शहीद भगत सिंह नगर जिले के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
Published: undefined
राजभवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए मान ने कहा, "हमने राज्यपाल को शपथ ग्रहण समारोह के स्थान और समय के बारे में भी सूचित किया। मैंने पंजाब के सभी लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए खटकर कलां आने के लिए आमंत्रित किया है। 16 मार्च को हम और हमारे मंत्री ही नहीं, पंजाब के सभी लोग पंजाब को फिर से समृद्ध बनाने की शपथ लेंगे। हम सब मिलकर पंजाब को समृद्ध बनाएंगे।"
Published: undefined
हालांकि अब खबर आ रही है कि भगवंत मान अकेल शपथ लेंगे और उनके मंत्रिमंडल का शपथ समारोह बाद में होगा, जिसमें 17 सदस्य हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रचंड जीत के बाद पार्टी में कैबिनेट गठन पर खींचतान जारी है। चर्चा है कि बड़ी संख्या में जीते विधायकों में कैबिनेट में शामिल होने की होड़ मची है। यह वजह है कि कैबिनेट के शपथ को अभी टाल दिया गया है और मान अकेले सीएम की शपथ लेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined