शिक्षा

उत्तर प्रदेश में ये क्या हो रहा? फीस नहीं देने पर स्कूल ने बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस की मदद से छुड़ाया गया

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चों को प्राचार्य के कार्यालय से बाहर निकाला गया। बच्चे बहुत घबराए हुए थे और उनमें से कुछ रो रहे थे। प्रबंधन ने घटना के संबंध में कॉल का जवाब नहीं दिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश के बरेली में गभग 35 बच्चों को फीस न देने पर बंधक बनाए जाने के बाद हार्टमैन स्कूल में अभिभावक संघ ने स्कूल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को फीस न देने पर बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था। स्कूल के समय के बाद जब परिजन बच्चों को लेने पहुंचे तो उन्हें बच्चों के एक कमरे में बंद होने की जानकारी हुई।

Published: 08 May 2022, 2:06 PM IST

इसको लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया। जब अधिकारियों ने बच्चों को जाने नहीं दिया तो उन्होंने पुलिस को फोन कर मदद मांगी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चों को प्राचार्य के कार्यालय से बाहर निकाला गया। बच्चे बहुत घबराए हुए थे और उनमें से कुछ रो रहे थे। प्रबंधन ने घटना के संबंध में कॉल का जवाब नहीं दिया।

Published: 08 May 2022, 2:06 PM IST

माता-पिता संघ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना ने कहा कि उन्हें घटना से अवगत करा दिया गया है और रविवार को एक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे, जिसके बाद वे औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। थाना इज्जतनगर के निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि स्कूल के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 08 May 2022, 2:06 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 May 2022, 2:06 PM IST