शिक्षा

NIRF रैंकिंग- 2024 में तीसरे स्थान पर जामिया, कुलपति बोले- शिक्षकों की कड़ी मेहनत और छात्रों के अनुशासन का नतीजा

जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद शकील ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि 'एनआईआरएफ रैंकिंग' में लगातार तीसरे वर्ष तीसरा स्थान बरकरार रखने पर हमें बहुत खुशी है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की 'एनआईआरएफ रैंकिंग-2024' में जामिया मिलिया इस्लामिया ने लगातार तीसरे वर्ष विश्वविद्यालयों की श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है।

 वर्ष 2016 में 'एनआईआरएफ रैंकिंग' में 83वें स्थान पर रहने वाला जामिया मिलिया विश्वविद्यालय वर्ष 2022 में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। विगत दो वर्षों से यह अपना तीसरा स्थान कायम रखे हुए है। दिल्ली में स्थित इस केंद्रीय विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस-प्लस मान्यता भी प्राप्त है।

Published: undefined

इस उपलब्धि पर जामिया मिलिया इस्लामिया का कहना है कि उनके लिए यह अत्यंत खुशी की बात है कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2024 रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने एक बार फिर तृतीय स्थान हासिल किया है। यह लगातार तीसरी बार है, जब विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है।

Published: undefined

जामिया के कार्यवाहक कुलसचिव एम. नसीम हैदर ने नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से इस पुरस्कार को प्राप्त किया। जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद शकील ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि 'एनआईआरएफ रैंकिंग' में लगातार तीसरे वर्ष तीसरा स्थान बरकरार रखने पर हमें बहुत खुशी है। इसका श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं हमारे छात्रों के अनुशासन को जाता है। विश्वविद्यालय के मानक को बनाए रखने में अपना खून-पसीना एक करने वाले हमारे गैर-शैक्षिक कर्मचारी भी इस सम्मान के हकदार हैं।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहा कि हम अपनी स्थिति को कायम रखें और पीछे नहीं मुड़े। शीर्ष स्थान पर पहुंचना आसान है, परंतु उसे कायम रखना कठिन है। हमारे विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने गुणवत्तापूर्ण शोध द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Published: undefined

कार्यवाहक कुलपति ने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय के सभी हितधारक विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में और अधिक प्रयास करेंगे तथा इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार करेंगे।

आईएएनएस

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined