शिक्षा

CUET UG: फेज 4, 5 और 6 में इतने लाख छात्र देंगे परीक्षा, दिल्ली के दो एग्जाम सेंटर्स में तकनीकी समस्या

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) के चरण 4, 5 और 6 में 8.59 लाख उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं। सीयूईटी यूजी 2022 का चौथा फेज 17 अगस्त को शुरू हुआ है। 18 अगस्त को फेज-4 का दूसरा दिन था।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) भारत के 259 शहरों और भारत के बाहर 09 शहरों में स्थित कुल 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जा रहे हैं। पहले, दूसरे और तीसरे चरण में अभी तक लगभग 6.31 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो चुके हैं। ये तीनों ही चरण पूर्ण होने के बाद अब समाप्त हो गए हैं।

चरण 4, 5 और 6 में 8.59 लाख उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं। सीयूईटी यूजी 2022 का चौथा फेज 17 अगस्त को शुरू हुआ है। 18 अगस्त को फेज-4 का दूसरा दिन था।

बुधवार को 13 केंद्रों पर परीक्षा कुछ अपरिहार्य तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई थी। इनमें से 11 केंद्रों को गुरुवार को फिर से शुरू किया गया। दिल्ली में दो केंद्रों को अभी परीक्षा में शामिल नहीं किया गया और इन दोनों केंद्रों के उम्मीदवारों को 25 अगस्त को उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

बिहार के गया में एक केंद्र में पहली पाली में परीक्षा शुरू होने में देरी हुई, जिसके कारण उम्मीदवारों को 25 अगस्त को उपस्थित होने का विकल्प दिया गया।

यूजीसी प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि गुरुवार को देश भर के 245 शहरों के 456 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में 1,47,601 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। दोनों पालियों में, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक उम्मीदवार 44130 थे, उसके बाद दिल्ली में 25138 7 इन परीक्षाओं में शामिल हुए। यूजीसी के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दमन और दीव, गोवा, लेह, लद्दाख, मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी और त्रिपुरा में सीयूईटी यूजी के लिए एक-एक केंद्र था।

सीयूईटी यूजी के लिए नवसारी, ईटानगर, बारपेटा, नलबाड़ी, अररिया, आरा, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ, बक्सर, जम्मू, समस्तीपुर, बिलासपुर, देवघर, कारगिल, लेह, मुरैना जैसे दूरदराज के शहरों सहित देश भर के 245 शहरों में 458 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। बेहरामपुर, भद्रक, जाजपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, श्रीगंगानगर, बलिया, बस्ती, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, सोनभद्र, श्रीनगर (उत्तराखंड) जैसे परीक्षा केंद्रों में भी यह परीक्षा आयोजित करवाई गई।

यह परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा का रिजल्ट सितंबर माह की शुरूआत में जारी करने का प्रयास है। गौरतलब है कि सीयूईटी यूजी के रिजल्ट के आधार पर ही विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज अपनी कट ऑफ लिस्ट तैयार करेंगे। इसके आधार पर ही छात्र दाखिला हासिल कर सकेंगे। यानी विश्वविद्यालयों मे फस्र्ट ईयर का नया सत्र अक्टूबर माह से शुरू हो सकता है। परीक्षाओं का पहला चरण बीते माह 15 जुलाई से शुरू हुआ था। यह परीक्षाएं इस महीनें 30 अगस्त तक चलेंगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined