शिक्षा

CUET UG 2022: आज से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का छठा चरण, इतने लाख छात्र देंगे परीक्षा

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) भारत के 259 शहरों और भारत के बाहर 09 शहरों में स्थित कुल 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जा रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा अंडर-ग्रेजुएट कॉमन यूनिवर्सिटी एट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2022 के छठें और आखिरी चरण का आयोजन आज यानि 24 अगस्त 2022 से किया जा रहा है। बता दें, इस चरण में 2.86 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे।

Published: undefined

इस चरण की परीक्षा 25, 26 और 30 अगस्त की तारीखों पर आयोजित की जाएगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) भारत के 259 शहरों और भारत के बाहर 09 शहरों में स्थित कुल 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए जा रहे हैं। सीयूईटी यूजी परीक्षाओं के माध्यम से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले दिए जाएंगे। यह परीक्षाएं फस्र्ट ईयर में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही हैं।

Published: undefined

जिन उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2022 का छठां चरण एनटीए द्वारा आवंटित किया गया है, उन्हें आखिरी चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ भी परीक्षा केंद्र पर साथ ले जानी होगी। यदि किसी उम्मीदवार ने अपना एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो वे परीक्षा पोर्टल, cuet.samarth.ac.in पर दिए गए लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined