केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण देरी से हुई परीक्षा के परिणाम में उत्तर प्रदेश का जलवा रहा।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा तान्या सिंह ने 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। बुलंदशहर डीपीसी की ही एक और छात्रा भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक मिले हैं। स्कूल की एक और स्टूडेंट सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले है।
Published: undefined
वहीं, अमेटी स्कूल, नोएडा सेक्टर 44 की छात्रा युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर हासिल कर टॉप किया है। उन्होंने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इंगलिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लोजी और पेंटिंग विषयों को चुना था। इसके अलावा सीबीएसई रिजल्ट में डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा आशिमा ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आशिमा को 500 में से 497 अंक आए हैं।
Published: undefined
एक ओर जहां सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम पहले नंबर पर रहा तो वहीं प्रयागराज रीजन आखिरी पायदान यानी 16वें स्थान पर रहा। वहीं बेंगलुरु दूसरे नंबर पर तो नोएडा रीजन को 14वां स्थान मिला है।
त्रिवेंद्रम : 98.83 फीसदी
बेंगलुरु : 98.16 फीसदी
चेन्नई : 97.79 फीसदी
दिल्ली ईस्ट : 96.29 फीसदी
दिल्ली वेस्ट : 96.29 फीसदी
आजमेर : 96.01 फीसदी
चंडीगढ़ : 95.98 फीसदी
पंचकुला : 94.08 फीसदी
गुवाहाटी : 92.06 फीसदी
पटना : 91.20 फीसदी
भोपाल : 90.74 फीसदी
पूणे : 90.48 फीसदी
भुवनेश्वर : 90.37 फीसदी
नोएडा : 90.27 फीसदी
देहरादून : 85.39 फीसदी
प्रयागराज : 83.71 फीसदी
Published: undefined
CBSE 12वीं के रिजल्ट पर कोरोना का असर साफ तौर पर देखने को मिला है। इस बार रिजल्ट में कमी देखने को मिल रही है। वर्ष 2022 की 12वीं परीक्षा में 14 लाख 44 हजार 341 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। परीक्षा में 14 लाख 35 हजार 366 परीक्षार्थी बैठे। इसमें से 13 लाख 30 हजार 662 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस बार परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 92.71 फीसदी है।
वर्ष 2021 की 12वीं परीक्षा में 99.37 फीसदी छात्र सफल हुए थे। पिछली बार बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजन नहीं किया गया था। स्कूल स्तर पर हुई परीक्षा के आधार पर बच्चों को पास किया गया तो रिजल्ट शानदार देखने को मिला। हालांकि, इस बार रिजल्ट पिछली परीक्षाओं से बेहतर रहा है। वर्ष 2019 की सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 83.40 फीसदी और 2020 की परीक्षा में 88.78 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे थे।
Published: undefined
सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
इसके बाद 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
12वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट चेक करने के बाद आप इसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं
अब आधार नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें
CBSE 12th results 2022' फाइल पर क्लिक करें
अब आपकी स्क्रीन पर मार्कशीट नजर आएगी, अब इसे चेक और डाउनलोड कर लें
Published: undefined
छात्र, अपनी ऑनलाइन मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। छात्र रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद अपने स्कूल जाकर अपनी मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई रिजल्ट, मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से इस बार टर्म 1 और टर्म 2 में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। टर्म 1 की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थीं और टर्म 2 की परीक्षाएं अप्रैल से जून 2022 तक आयोजित की गई थीं। सीबीएसई ने टर्म 1 नतीजे पहले ही स्कूलों को भेजे जा चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined