बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बुधवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज इंटरमीडिएट या कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया। रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। नतीजे आप वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
Published: 16 Mar 2022, 4:16 PM IST
अगर अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ वेबसाइट पर लॉग करें और अपना रिजल्ट चेक करें। रिजल्ट अपराह्न करीब 3.30 बजे जारी किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे।
Published: 16 Mar 2022, 4:16 PM IST
बात करें परिणामों कि तो लड़कियों ने इस साल भी बाजी मार ली है। इस बार कुल 80.15 फीसदी छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे। इसमें 82.39 फीसदी छात्राएं हैं, जबकि 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कॉमर्स के छात्रों का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। कॉमर्स के 90.38 फीसदी छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। वहीं इस बार 12वीं के कुल साइंस में 79.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। आर्ट्स में 79. 53 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
Published: 16 Mar 2022, 4:16 PM IST
उन्होंने कहा कि कला संकाय में गोपालगंज के रहने वाले संजय राज कुल 482 अंक लाकर राज्य टॉपर बने, वहीं वाणिज्य संकाय में अंकित गुप्ता 473 अंक लाकर राज्य में पहला नबंर प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में सैारभ कुमार और अर्जुन कुमार संयुक्त रूप से टॉपर रहे। दोनों ने 472 अंक हासिल किए हैं।
Published: 16 Mar 2022, 4:16 PM IST
किशोर ने कहा कि पिछले चार वर्षों से किसी भी राज्य से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा परिणाम जारी कर रहा है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बीएसईबी के अधिकारियों और कर्मचारियों को कम समय में परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के लिए बधाई दी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 16 Mar 2022, 4:16 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Mar 2022, 4:16 PM IST