अर्थतंत्र

सावधान! दिल्ली में खातों से अवैध रूप से रकम निकालने वाला गिरोह सक्रिय, HDFC बैंक के 3 कर्मियों समेत 12 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एचडीएफसी बैंक में बड़े धोखाधड़ी का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो एनआरआई खातों से पैसे निकालने के प्रयास कर रहे थे।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

दिल्ली पुलिस ने एचडीएफसी बैंक में बड़े धोखाधड़ी का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो एनआरआई खातों से पैसे निकालने के प्रयास कर रहे थे। इस काम में बैंक के कर्मचारी भी उनकी मदद कर रहे थे। इस मामले में में एचडीएफसी बैंक के 3 कर्मचारियों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों पर अत्यधिक धनराशि वाले एनआरआई बैंक खाते से अनधिकृत निकासी के प्रयासों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से बड़ी संख्या में पासबुक भी बरामद हुई हैं।

Published: undefined

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में शामिल होने के आरोप में एचडीएफसी के तीन कर्मियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एनआरआई खाते से अवैध रूप से रकम निकालने के 66 प्रयास किए थे।

Published: undefined

डीसीपी (साइबर सेल) के.पी.एस. मल्होत्रा ने आगे बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से चेक बुक भी हासिल कर लिए थे, जिसे बरामद कर लिया गया है। इतना ही नहीं इन जालसाजों ने खाताधारक के यूएस स्थित फोन नंबर के समान मोबाइल फोन नंबर भी हासिल कर लिया था।

Published: undefined

वहीं एचडीएफसी बैंक ने एक बयान जारी कर बताया कि हमारे सिस्टम को कुछ खातों में लेन-देन करने के अनधिकृत और संदिग्ध प्रयासों का पता चला है। सिस्टम अलर्ट के आधार पर, हमने आगे और आवश्यक जांच के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को मामले की सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज करवाया है। बैंक ने जांच के नतीजे आने तक बैंक स्टाफ को सस्पेंड कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined