अर्थतंत्र

अर्थजगत: Truecaller ने पेश किया कॉल रिकॉर्डिंग फीचर और इस कंपनी ने की 24% कर्मचारियों की छंटनी

Truecaller Caller ID ऐप ने एक बार फिर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर अपने ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पेश किया है और अमेरिकी ऑटोमोटिव डिजिटल मार्किटप्लेस ट्रूकार ने लगभग 24 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

Truecaller में आया AI बेस्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर,

Truecaller Caller ID ऐप ने एक बार फिर iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर अपने ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पेश किया है। Google की बदली नीतियों के कारण पिछले साल Android पर इस फीचर को हटा दिया गया था, लेकिन Truecaller ने अब केवल Android पर ही नहीं बल्कि iOS पर भी कॉल रिकॉर्डिंग का नया फीचर पेश किया है। Truecaller ने अब इस फीचर को एआई से लैस किया है और इसमें कॉल रिकॉर्ड करने के साथ-साथ लंबी बातचीत की चैट भी बनाई जा सकती हैं। इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए पेश किया गया है। हालांकि, इसे प्रीमियम मेंबर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। यह सुविधा वर्तमान में अमेरिका में उपलब्ध है और इसे जल्द ही भारत सहित अन्य देशों में पेश किया जाएगा। बता दें कि कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को कंपनी ने 2018 में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया था, लेकिन गूगल द्वारा इसकी एक्सेसिबिलिटी एपीआई तक पहुंच को लिमिटेड करने के कारण इसे हटाया गया था। इस फीचर को एआई से लैस किया गया है।

कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के अलावा, प्लेटफॉर्म आपके कॉल को टेक्स्ट मैसेज में भी ट्रांसलेट करेगा। यह फीचर मीटिंग के दौरान काफी उपयोगी हो सकता है। यानी जिस पर चर्चा की जाएगी, वह लिखित में प्राप्त हो सकेगा। सुविधा फिलहाल अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट करती है। फीचर को जल्द ही रोल आउट किया जाएगा। एंड्रॉयड यूजर्स इसे सीधे ट्रूकॉलर के डायलर से या दूसरे डायलर के साथ ट्रूकॉलर के एक फ्लोटिंग रिकॉर्डिंग बटन के साथ इस्तेमाल कर सकेंगें। वहीं आईफोन यूजर्स को ट्रूकॉलर कॉल रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करने के लिए ट्रूकॉलर एप का इस्तेमाल करना होगा।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

जून के आखिरी में दोबारा चालू होगी गो फर्स्ट की सर्विस!

पिछले महीने खुद को दिवालिया घोषित करने वाली बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट इसी महीने अपनी सर्विस फिर शुरू कर सकती है। कंपनी की ओर से संकेत दिए गए हैं कि वह अपनी 90 प्रतिशत से ज्यादा शेड्यूल फ्लाइट्स को महीने के आखिर तक दोबारा चालू कर देगी। खबरों की माने तो गो फर्स्ट ने सिविल एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को रिवाइल प्लान सौंप दिया है। इसके हिसाब से कंपनी डेली 157 फ्लाइट्स को ऑपरेट कर सकती है। हालांकि वह पहले डोमेस्टिक रूट्स पर रोजाना 167 फ्लाइट्स चलाया करती थी। डीजीसीए गो फर्स्ट के रिवाइवल प्लान को इसी हफ्ते मंजूरी दे सकता है। सूत्रों का कहना है कि प्लान को मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अगले दो हफ्ते के अंदर अपनी फ्लाइट सर्विस को शुरू कर सकती है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

शेयर बाजार: सेंसेक्स 311 अंक फिसला, 18,700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

3 दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली जबकि रियल्टी और आईटी शेयरों में दबाव रहा। दूसरी ओर फार्मा, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स में तेजी देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 310.88 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 62,917.63 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी (Nifty) 67.80 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 18688.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

ऑटोमोटिव डिजिटल मार्केटप्लेस ट्रूकार ने की 24 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी

अमेरिकी ऑटोमोटिव डिजिटल मार्किटप्लेस ट्रूकार ने लगभग 24 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल डारो ने भी अपने दोनों कार्यकारी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इनकी जगह अब जांटून रिगर्समैन को नियुक्त किया जाएगा। रिगर्समैन ने पहले ट्रूकार के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में कार्य किया है।

बोर्ड के अध्यक्ष बारबरा कार्बोन ने एक बयान में कहा है कि और बेहतर ढंग से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने व्यापक समीक्षा के बाद कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी का मकसद शेयरधारकों को मजबूती प्रदान करना है। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि पुनर्गठन के परिणामस्वरूप मुख्य रूप से 2023 की दूसरी और तीसरी तिमाही में लगभग 7 मिलियन डॉलर का गैर-आवर्ती नकद भुगतान होने की उम्मीद है, जिससे 20 मिलियन डॉलर से अधिक के स्टॉक-आधारित मुआवजे के अन्य खर्चो में वार्षिक कमी देखने को मिलेगी। 31 मई तक, ट्रूकार के पास लगभग 146।5 मिलियन डॉलर था। हालांकि, कंपनी को आशंका है कि निकट अवधि में यह कुल नकद 125 मिलियन डॉलर से कम हो सकता है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined