Published: undefined
जेफ बेजोस के अपनी कंपनी के सीईओ के पद से हटने की घोषणा के बाद उद्योगपतियों ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने बेजोस को कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के फैसले की घोषणा के बाद उन्हें बधाई दी।
अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के प्रमुख एंडी जेसी ट्रांजिशन के दौरान अमेजन के सीईओ के रूप में काम करेंगे। पिचाई ने एक ट्वीट में कहा, बधाई जेफ बेजोस, मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। जेसी को नई भूमिका के लिए भी शुभकामनाएं। नडेला ने कहा कि जेसी नई भूमिका के लिए पूरी तरह से योग्य हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने एक ट्वीट में कहा, जेफ बेजोस को शुभकामनाएं और जेसी को नई भूमिका के लिए बधाई। जेसी, आप इसके हकदार हैं। अपने कर्मचारियों को लिखे पत्र में बेजोस ने कहा कि जेसी एक उत्कृष्ट व्यक्ति हैं।
Published: undefined
Published: undefined
भारत सरकार ने ट्विटर को एक नोटिस भेजा है, जिसमें देश में 'किसान नरसंहार' का आरोप लगाने वाले ट्वीट्स को हटाने के उसके आदेश का पालन न करने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चेतावनी जारी की गई है। दरअसल किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक विवादित हैशटैग चलाया जा रहा था। 'हैशटैग मोदी प्लानिंग फार्मर जेनोसाइड' के साथ कंटेंट ट्विटर पर पोस्ट किए गए थे, जिसे सरकार ने भड़काऊ करार दिया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि इसने अभियान को अप्रमाणित आधार पर समाज में दुरुपयोग, भड़काने और तनाव पैदा करने के लिए प्रेरित किया है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि नरसंहार के लिए उकसाना भाषण की स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि कानून और व्यवस्था के लिए खतरा है।
Published: undefined
Published: undefined
बजट के दिन से ही शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। बुधवार को सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 50,526.39 तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 458.03 अंकों की तेजी के साथ 50,255.75 पर बंद हुआ।
इसी तरह निफ्टी भी 14,868.85 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा और कारोबार के अंत में 142.10 अंकों की तेजी के साथ 14,789.95 पर बंद हुआ। मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से दोपहर 1.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 726 अंकों की उछाल के साथ 50,526.39 तक पहुंच गया।
Published: undefined
Published: undefined
पशुधन के गोबर से धन पैदा करने की योजना 'गोबरधन' का फायदा ज्यादा से ज्यादा किसानों को दिलाने के मकसद से केंद्र सरकार ने मंगलवार को योजना का एकीकृत पोर्टल लांच किया। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से गोबरधन योजना के कार्यान्वयन में पादर्शिता बनी रहेगी और उत्तरदायित्व भी सुनिश्चित होगा। यह योजना जलशक्ति मंत्रालय के तहत चल रही है, जबकि इसका संबंध पशुपालन और डेयरी, कृषि एवं पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालयों से भी है। इसलिए पोर्टल के शुभारंभ के मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान और पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह के साथ-साथ जलशक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया भी मौजूद थे।
Published: undefined
Published: undefined
एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने सीईओ के रूप में पद छोड़ने की घोषणा की है। बेजोस इस साल की तीसरी तिमाही में अपने पद से हट जाएंगे और एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में काम करेंगे।
एंडी जेसी, जो कंपनी के लाभ कमाने वाले क्लाउड आर्म एमेजॉन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के सीईओ हैं, बेजोस की जगह लेंगे। बेजोस ने मंगलवार रात कहा, "एमेजॉन का सीईओ होना एक बड़ी जिम्मेदारी है, और इसका कंज्यूमिंग है। जब आपके पास इस तरह की जिम्मेदारी है, तो किसी भी चीज पर ध्यान देना मुश्किल है।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined