Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
साइबर अपराधी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारियों का खुलासा करने के लिए भारतीय यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि संदिग्ध संदेशों से यूजर्स को आयकर रिफंड के संवितरण के लिए एक आवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इसे एक ऐसे लिंक के साथ अंजाम दिया जा रहा है, जो प्रत्यक्ष यूजर्स को आयकर ई-फाइलिंग वेब पेज की तरह दिखता है।
टारगेट किए गए बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शामिल हैं। नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक साइबरपीस फाउंडेशन द्वारा साइबर सिक्योरिटी कंपनी ऑटोबोट इंफोसेक के साथ मिलकर की गई एक जांच में इसका खुलासा किया गया।
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
देश के शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ। हालांकि सत्र के आखिर में थोड़ी रिकवरी आने के बावजूद सेंसेक्स बीते सत्र से 397 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 50,395.08 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 101.45 अंकों यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 14,929.50 पर ठहरा। बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयर में बिकवाली के भारी दबाव के चलते दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 49,800 के नीचे तक फिसल गया, लेकिन बाद में दोनों सेक्टरों में रिकवरी आने से आखिरकार सेंसेक्स 50,000 के उपर बंद हुआ। इसी प्रकार, निफ्टी भी 14,800 के नीचे तक टूटने के बाद संभला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को बीते सत्र से 18.61 अंकों की कमजोरी के साथ 50,773.47 पर खुला और बिकवाली के भारी दबाव में 49,799.07 तक लुढ़का, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,834.78 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि बीते सत्र से 17.45 अंक चढ़कर 15,048.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,745.85 तक फिसला।
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
कम से कम ऐसे 32 भारतीय संगठनों पर हैकर्स द्वारा हमला किया गया है, जिन्होंने अनपैच्ड माइक्रोसॉफ्ट व्यापार ईमेल सर्वरों का उपयोग किया है। एक नई रिपोर्ट में सोमवार को यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वित्त और बैंकिंग संस्थानों पर देश में सबसे अधिक साइबर हमले किए गए हैं। चेक प्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें भारत में वित्त और बैंकिंग संस्थान (28 प्रतिशत) के बाद सरकार के सैन्य संगठन (16 प्रतिशत), विनिर्माण (12.5 प्रतिशत), बीमा/लीगल (9.5 प्रतिशत) और अन्य (34 प्रतिशत) की संख्या शामिल हैं।
कुल मिलाकर, पिछले 72 घंटों में अनपैच्ड ऑन-प्रिमाइसेस सर्वरों की सेवाओं का उपयोग करने वाले संगठनों पर हैकिंग का प्रयास छह गुना से अधिक हो गया है।
इस प्रकार से साइबर हमला झेलने वाले देशों में अमेरिका (सभी हमलों के प्रयासों का 21 प्रतिशत) रहा। उसके बाद नीदरलैंड (12 प्रतिशत) और भारत के साथ ही तुर्की (12 प्रतिशत) रहे।
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार से लाखों की संख्या में बैंक कर्मचारी दो-दिवसीय हड़ताल पर हैं। इससे बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने की संभावना है। नौ यूनियनों के सम्मिलित संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन द्वारा ऐलान किए गए इस हड़ताल में करीब दस लाख बैंक कर्मी और अधिकारी शामिल होंगे।
बैंक यूनियनों और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बीच 4, 9 और 10 मार्च को हुई सुलह बैठक के विफल होने के बाद इस हड़ताल का आह्वान किया गया था। बैंक यूनियनों ने सरकार से सरकारी बैंकों के निजीकरण के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है, जिसमें कई लोगों की नौकरी चली जाएगी।
पिछले महीने पेश किए गए केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी विनिवेश योजना के हिस्से के रूप में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
देश में थोक महंगाई दर बीते महीने फरवरी में बढ़कर 4.17 फीसदी हो गई है। थोक महंगाई दर में इस साल जनवरी के मुकाबले दोगुनी वृद्धि हुई है। खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादों के दाम में इजाफा होने से थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर 4.17 फीसदी रही जबकि पिछले साल फरवरी में थोक महंगाई दर 2.26 फीसदी दर्ज की गई थी। वहीं, इस साल के आरंभ में जनवरी के दौरान थोक महंगाई दर 2.03 फीसदी दर्ज की गई। देश में थोक महंगाई दर इस साल फरवरी में बढ़कर बीते 27 महीने की ऊंचाई पर चली गई है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Mar 2021, 7:30 PM IST