Published: undefined
सरकारी सहायता, प्रौद्योगिकी विक्रेताओं का एक संपन्न पारिस्थितिकी तंत्र और डिजिटल उद्यम के बीच बढ़ती रुचि की बदौलत वर्ष 2024 तक भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग से आय एशिया-प्रशांत क्षेत्र (एपैक) में कुल क्लाउड राजस्व का 11 प्रतिशत हो जाएगी। मंगलवार को एक नई रिपोर्ट ने इस आशय की जानकारी दी। 451 रिसर्च के नवीनतम विश्लेषण के अनुसार, भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग-ऐज-ए-सर्विस बाजार 2019 से 2024 तक 15 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के साथ ठोस विकास बनाए रखेगा।
भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग-ऐज-ए-सर्विस बाजार 2019 के राजस्व में 873 मिलियन डॉलर का था, जो 2020 में 23 प्रतिशत की अनुमानित दर से बढ़ रहा था। और, इसके 2024 में 11.3 प्रतिशत तक धीमा होने की उम्मीद है।
Published: undefined
Published: undefined
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुझान बना रहा। जोरदारी लिवाली रहने सेंसेक्स बीते सत्र से 584.41 अंकों यानी 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 51,025.48 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 142.20 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15,098.40 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 273.09 अंकों की बढ़त के साथ 50,714.16 पर खुला और 51,111.94उछला, जबकि दिनभर के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,396.10 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 93.70 अंकों की तेजी के साथ 15,049.90 पर खुला और 15,126.85 तक उछला, जबकि दिनभर कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,925.45 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 137.22 अंकों यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 20,512.22 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 85.56 अंकों यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 20,981.64 पर ठहरा।
Published: undefined
Published: undefined
केंद्र सरकार ने इस साल दो लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। पिछले साल प्याज का बफर स्टॉक एक लाख टन होने के बावजूद ऑफ सीजन में दाम को काबू में रखने के लिए आयात करना पड़ा था। मगर, इस साल अब प्याज की महंगाई देश के उपभोक्ताओं की जेब मे सुराग नहीं बना पाएगी, क्योंकि एक तरफ बंपर पैदावार है तो दूसरी दोगुना बफर स्टॉक बनाने के लिए सरकार की पूरी तैयारी है, ताकि बरसात के दौरान प्याज के ऑफ-सीजन में सप्लाई का टोटा न पड़े।
केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि इस प्याज का रिकॉर्ड बफर स्टॉक बनाने का मकसद किसानों को अच्छा दाम दिलाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं का भी ख्याल रखना है। अधिकारियों का कहना है कि ऑफ सीजन में प्याज की पर्याप्त उपलब्धता रहने से कीमतों पर नियंत्रण बना रहेगा। यही नहीं, भंडारण का भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि बफर स्टॉक में प्याज खराब न हो।
Published: undefined
Published: undefined
एक ऐसे समय में जब स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां चार्जिग यूनिट के साथ फोन को पेश किए जाने से कतरा रही हैं, उस वक्त वन प्लस की तरफ से इसे चार्जर के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। कंपनी द्वारा अपनी फ्लैगशिप 9 सीरीज को 23 मार्च पेश किया जाएगा। गिज्मोचाइना के मुताबिक, वन प्लस के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने वन प्लस कम्यूनिटी फोरम पर एक कमेंट के जरिए इस जानकारी का खुलासा किया है।
पिछले हफ्ते पीट ने एक टीजर को पोस्ट करते हुए वन प्लस 9 सीरीज के लॉन्च होने और कैमरा बनाने वाली कंपनी हैसलब्लाड के साथ पार्टनरशिप होने की ओर इशारा किया था। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा था, "चार्जर के बिना ही नया फोन लॉन्च!"
इसके जवाब में पीट ने कहा था, "इस बारे में चिंता न करें। हमारा बॉक्स के अंदर चार्जर है।"
Published: undefined
Published: undefined
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए ज्यादा रियलिस्टिक डिजिटल अवतार लाने का लक्ष्य रखा है। इन वीआर हेडसेट्स डिवाइस में आंख और चेहरे को ट्रैक करने की सुविधा होगी जो यूजर्स को बेहतर सोशल एक्सपीरियंस देगा। आंख और चेहरे को ट्रैक करने का रियलिस्टिक डिजिटल अवतार
द इन्फॉर्मेशन के साथ पॉडकास्ट इंटरेक्शन में जुकगबर्ग ने कहा कि फेसबुक के ओक्यूलस वीआर हेडसेट्स अब यूजर्स को और ज्यादा रियलिस्टिक एक्सपीरियंस देंगे। उन्होंने कहा, "प्रमुख तौर पर हम एक सोशल कंपनी हैं। हम उन चीजों को बनाने की कोशिश करते हैं जो लोगों को विभिन्न तरीकों से बातचीत करने में मदद करते हैं। इसमें प्राइवेट टेक्स्ट मैसेज से लेकर लोगों द्वारा शेयर की गईं वीडियो-फोटो आदि शामिल हैं। आज टेक्नोलॉजी ऐसी चीज बन गई है जहां संदेश भेजने से लेकर वीडियो तक आप साझा करते हैं। ये सारी चीजें आपको ऐसा अनुभव देती हैं, जैसे आप दूसरे व्यक्ति के साथ हैं। आज ऐसा कुछ भी नहीं है जो टेक्नोलॉजी की मदद से उपलब्ध न हो। आप कई तरीकों से संवाद कर सकते हैं और देख सकते हैं कि दूसरे व्यक्ति के साथ क्या चल रहा है।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined