अर्थतंत्र

व्यापार की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार फिर धड़ाम और फिच ने दूरसंचार कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के फैसला को बताया सकारात्मक

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। फिच रेटिंग्स ने कहा कि सभी तीन निजी भारतीय दूरसंचार कंपनियों द्वारा दिसंबर 2019 से टैरिफ बढ़ाने और स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान पर दो साल की मोहलत का फैसला उद्योग के लिए सकारात्मक है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 216 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.76 अंकों की गिरावट के साथ 40,359.41 पर और निफ्टी 54.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,914.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78 अंकों की तेजी के साथ 40,653.17 पर खुला और 215.76 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 40,359.41 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,653.17 के ऊपरी स्तर और 40,276.83 के निचले स्तर को छुआ।

Published: undefined

भारतीय दूरसंचार कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने का फैसला सकारात्मक : फिच

फिच रेटिंग्स ने कहा कि सभी तीन निजी भारतीय दूरसंचार कंपनियों द्वारा दिसंबर 2019 से टैरिफ बढ़ाने और स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान पर दो साल की मोहलत का फैसला उद्योग के लिए सकारात्मक है। हालांकि, इससे भारती एयरटेल (बीबीबी/रेटिंग वॉच नेगेटिव) और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के लिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को असर को पूरा करने के लिए पर्याप्त होने की संभावना नहीं है।

Published: undefined

ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं 88 प्रतिशत भारतीय

भारत में करीब 88 प्रतिशत ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। पेपाल और आईपीएसओएस की एक ज्वाइंट रिपोर्ट में कहा गया है कि बिल भुगतान और फैशन दो ऐसे प्रमुख क्षेत्र हैं, जहां एप के माध्यम से खरीदारी होती है और आधे से अधिक ऑनलाइन बिक्री यहीं से होती है। इसमें आगे कहा गया है कि लगभग 51 प्रतिशत ऑनलाइन बिक्री की मात्रा इन खरीदारी एप के माध्यम से होती है। यह रिपोर्ट 23 जुलाई और 25 अगस्त 2019 को हुए वैश्विक सर्वे का एक हिस्सा है।

Published: undefined

देश में 5 हजार एमएएच बैटरी वाला वीवो यू20 लॉन्च

भारत में अपनी यू सीरीज का विस्तार करते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 स्मार्टफोन लॉन्च किया। डिवाइस दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी और 6जीबी प्लस 64जीबी में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू में क्रमश: 10,990 और 11,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। वीवो 20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 और 5000 एमएच की बैटरी से लैस है, जो बॉक्स के अंदर 18वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में यू20 का निर्माण हुआ है। अमेजन डॉट इन और वीवो इंडिया ई-स्टोर में स्मार्टफोन 28 नवंबर से उपलब्ध रहेगा।

Published: undefined

ब्राजील में 10 महीनों में 841000 नौकरियां उपजीं

जील के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ब्राजील ने जनवरी से अक्टूबर तक 8,41,589 रोजगार सृजित किए हैं, जो वर्ष-दर-वर्ष 6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। मंत्रालय के श्रम सचिवालय के अनुसार, ब्राजील की अर्थव्यवस्था ने अक्टूबर में 70,852 नौकरियों का सृजन किया, जो 2016 के बाद से महीने के लिए सबसे अच्छा आंकड़ा है। यह लगातार सातवां महीना है, जिसमें ब्राजील में छंटनी से अधिक रोजगार मिले हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined